अहमदाबाद: अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने 8 अप्रैल को रात 12 बजे से CNG की कीमत में 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और PNG की कीमत में 5.06 रुपये प्रति SCM तक की कमी की है, रिपोर्ट के मुताबिक नई कीमतें 8 अप्रैल की रात 12 बजे से लागू हो गई हैं. एटीजीएल का यह फैसला केंद्रीय कैबिनेट द्वारा घरेलू गैस की कीमतों को तय करने के लिए नया फॉर्मूला लागू किए जाने के एक दिन बाद आया है.
Advertisement
Advertisement
बीते दिनों मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि घरेलू गैस की कीमत अब अंतर्राष्ट्रीय हब गैस की जगह इंपोर्टेड क्रूड के साथ लिंक कर दिया गया है और घरेलू गैस की कीमत अब भारतीय क्रूड बास्केट के अंतर्राष्ट्रीय दाम का 10% होगा. यह हर महीने तय किया जाएगा.
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि पारंपरिक क्षेत्रों (एपीएम) से उत्पादित प्राकृतिक गैस अब अमेरिका-रूस की तरह कच्चे तेल की कीमतों से जुड़ी होगी. पहले कीमतें गैस की कीमत के आधार पर तय होती थीं. अब एपीएम गैस की कीमत भारतीय बास्केट में कच्चे तेल की कीमत का 10 फीसदी होगी. हालांकि, यह लागत 6.5 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) से अधिक नहीं होगी. बेस प्राइस 4 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू रखा गया है. गैस की मौजूदा कीमत 8.57 डॉलर है.
जीएसटी के तहत लाने की सिफारिश
पारिख समिति ने गैस को जीएसटी के दायरे में लाने की सिफारिश की है. गैस पर तीन प्रतिशत से लेकर 24 प्रतिशत तक सामान्य टैक्स लगाने की सिफारिश की गई है. इससे गैस बाजार को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.
राजकोट के जसदण हॉस्टल का वार्डन बना शैतान, मासूम छात्र को दिया बिजली का झटका
Advertisement