पिछले साल 24 फरवरी को रूस की तरफ से हमला शुरू होने के बाद यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं. रूस के साथ जारी युद्ध के बीच भारत आने वाली यूक्रेन की पहली नेता झपारोवा ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि एक वैश्विक खिलाड़ी के रूप में भारत वास्तव में दुनिया का विश्वगुरु है.
Advertisement
Advertisement
यूक्रेन की उप-विदेश मंत्री एमीन झापरोवा साउथ ब्लॉक पहुंची, वहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यूक्रेन ने कभी किसी और देश पर हमला नहीं किया. हम लोग अकारण जंग के पीडित हैं. जैसा की आपके प्रधानमंत्री ने कहा कि यह युद्ध का युग नहीं है और हम इसका पूरी तरह से समर्थन करते हैं. लेकिन दुर्भाग्य से हम एक आक्रामक देश से घिरे हैं.
यूक्रेन की उप-विदेश मंत्री एमीन झापरोवा के मुताबिक हम भारत को उसके आर्थिक संबंधों को लेकर किसी भी तरह से निर्देश नहीं दे सकते. हमें लगता है कि भारत को अपने संसाधनों को लेकर विविधता लानी चाहिए, न ही सिर्फ ऊर्जा के क्षेत्र में बल्कि अपनी सैन्य के क्षेत्र में भी लाना चाहिए. हमारे देश में जब हम सिर्फ रूस पर निर्भर थे तो उन्होंने उसका गलत फायदा उठाया था. भारत को सैन्य अनुबंधों, राजनीतिक बातचीत में व्यावहारिक होना चाहिए.
इसके अलावा यूक्रेन की उप-विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ने कहा कि अगर मेरे राष्ट्रपति की बात प्रधानमंत्री मोदी से होती है तो वे उनको यूक्रेने आने का न्योता जरूर देंगे. मुझे लगता है कि एक वैश्विक खिलाड़ी के रूप में भारत वास्तव में दुनिया का विश्वगुरु है और मूल्यों और न्याय के लिए लड़ते हुए हमने यूक्रेन में यही महसूस किया है.
अरुणाचल से अमित शाह ने चीन को दिया जवाब, सुई की नोक जितनी जमीन भी कोई नहीं ले सकता
Advertisement