दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर थे. उनके इस दौरे पर चीन ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह शांति के लिए खतरा हो सकता है और सीमा पर दोनों देशों की वस्तुस्थिति को बिगाड़ सकता है. अब भारत ने गृह मंत्री अमित शाह की अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर चीन की आपत्तियों को खारिज करते हुए कहा कि यह राज्य हमेशा भारत का अभिन्न और अटूट हिस्सा रहा है और रहेगा.
Advertisement
Advertisement
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ऐसी यात्राओं पर आपत्ति जताने का कोई कारण नहीं है और न ही इससे हकीकत बदलेगी. गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को अरुणाचल प्रदेश गए थे. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ का शुभारंभ किया जिसका उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना है.
बागची ने कहा, ‘चीन के आधिकारिक प्रवक्ता द्वारा की गई टिप्पणियों को हम पूरी तरह से खारिज करते हैं. भारतीय नेता किसी भी अन्य राज्य की तरह नियमित रूप से अरुणाचल प्रदेश का दौरा करते हैं. अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है. यह भारत का हिस्सा था और हमेशा रहेगा. इस प्रकार आपत्ति करने से कारण और वास्तविकता नहीं बदलेगी.
चीन की धमकी पर शाह ने किया पलटवार
अरुणाचल प्रदेश के किबिथू से चीन की धमकी पर पलटवार करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं गृह मंत्री के नाते कहता हूं कि जब तक ITBP का जवान चीनी सीमा पर मौजूद है तब तक चीन हमारी सुई के नोक जितनी भी ज़मीन का अधिग्रहण नहीं कर सकता. किसी की भी हिम्मत नहीं है कि हमारी एक इंच भूमि पर भी अतिक्रमण करे.
बिहार से बंगाल तक आज सुबह महसूस किया गया भूकंप का झटका, लोगों में डर का माहौल
Advertisement