कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 11 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं. इससे नाराज होकर लक्ष्मण सावदी ने भगवा दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है. यह बीजेपी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई उम्मीदवारों की सूची की घोषणा के बाद से डैमेज कंट्रोल में लग गए हैं.
Advertisement
Advertisement
डैमेज कंट्रोल में जुटे सीएम
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद कई भाजपा के दिग्गज नेता नाराज नजर आ रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई हालात को संभालने में लग गए हैं. उन्होंने कहा कि 189 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं लगभग सभी क्षेत्रों में सहमति है. कुछ लोग (सूची से) असहमत हैं और उनसे चर्चा की जाएगी. मैं उनके साथ लगातार संपर्क में हूं. मैंने लक्ष्मण सावदी (राज्य उपाध्यक्ष) से बात की है और उनसे जल्दबाज़ी में कोई निर्णय नहीं लेने को कहा है.
गौरतलब है कि सावदी बेलगावी जिले की अथानी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक का टिकट काटकर उनकी जगह पर महेश कुमातल्ली को टिकट दिया है. कुमातल्ली उस बागी समूह में शामिल थे जिसने 2019 में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को गिराने और बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली सरकार बनाने में भाजपा की मदद की थी. टिकट कटने से नाराज कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है.
कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं
कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी अथानी से तीन बार विधायक रह चुके हैं लेकिन 2018 के चुनाव में कुमातल्ली से हार गए थे. बीजेपी एमएलसी सावदी ने कहा कि मैंने निश्चित फैसला लिया है. मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने जा रहा हूं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
PM मोदी ने राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, राजनीतिक संकट पर ली चुटकी
Advertisement