गुरुवार दोपहर यूपी एसटीएफ की अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम से मुठभेड़ हो गई थी. एसटीएफ ने झांसी के पारीचा बांध के पास असद और गुलाम का एनकाउंटर किया था, दोनों उमेश पाल हत्याकांड के वांछित अपराधी थे, जिन पर यूपी पुलिस ने पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. उमेश पाल 2005 के राजू पाल हत्याकांड में अहम गवाह था. मिल रही जानकारी के मुताबिक दफन विधि के लिए असर और गुलाम के शव को प्रयागराज लाया गया है. लेकिन दोनों के शवों को घर पर नहीं बल्कि सीधे कब्रिस्तान लेकर पुलिस पहुंची है.
Advertisement
Advertisement
गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद के शव को अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज लाए जाने से पहले अतीक अहमद के घर के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई. असद के नाना हामिल अली के मुताबिक हमने नहलाने, कफन का इंतज़ाम कर लिया है. हम उसको नहलाने के बाद उसको कब्रिस्तान ले जाएंगे जहां उसे सुपुर्द-ए-ख़ाक करेंगे. उनकी मां यहां नहीं है तो वह मजबूरी है. उनके दिल से पूछना चाहिए (क्या यह सही है). हमने असद को बहुत प्यार से पाला था.
शाइस्ता परवीन कर सकती है सरेंडर
माना जा रहा है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन असद का शव देखने पहुंच सकती हैं. ऐसे में उसके सरेंडर करने की भी चर्चा है. शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम है. शाइस्ता अंतिम संस्कार में शामिल हो सकती हैं. पुलिस ने शाइस्ता को गिरफ्तार करने की तैयारी कर ली है. उन पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों को तैनाती की गई है. अतीक अहमद ने पुलिस को दिए अपने बयान में स्वीकार किया है कि उसने जेल से ही उमेश पाल की हत्या की साजिश रची थी.
प्रयागराज क्राइम ब्रांच के एसपी सतीश चंद्र के मुताबिक आज असद को दफनाया जाएगा. हम उनके घर पर तैनात हैं. मोहल्ले और कब्रिस्तान में फोर्स लगाई गई है. हम शांतिपूर्वक सभी विधि को कराएंगे. परिवार के जो भी लोग आएंगे उन्हें अनुमति दी जाएगी.
जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर स्मोक बम से हमला, बाल-बाल बचे- हिरासत में लिया गया संदिग्ध
Advertisement