केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. उसके बाद शाह ने बीरभूम में भाजपा जिला पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. अमित शाह ने इस मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एकमात्र लक्ष्य अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना है. लेकिन मैं गारंटी देता हूं कि उनका सपना सपना ही रह जाएगा. क्योंकि बंगाल का अगला मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी का होगा.
Advertisement
Advertisement
इसके अलावा अमित शाह ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि दीदी बंगाल की जनता के लिए काम नहीं करतीं, उनका लक्ष्य बंगाल की जनता का कल्याण नहीं है. उनका एक मात्र लक्ष्य अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना है. दीदी से शासन में बंगाल बम धमाकों का सेंटर बन चुका है. अभी-अभी NIA ने बीरभूम में 80 हजार से ज्यादा डेटोनेटर और 27 हजार किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया है. अगर NIA ने ना पकड़ा होता तो कितने लोगों की जान बम धमाकों में जाती, कोई नहीं गिन सकता था.
बंगाल में रामनवमी पर हुए हिंसका झड़प को लेकर भी शाह ने ममता सरकार को घेरते हुए कहा कि बंगाल में राम नवमी को जुलूसों पर हमला हुए…अगर राम नवमी का जुलूस बंगाल में शांति से नहीं निकलेगा तो कैसे चलेगा? TMC की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ये हिम्मत बढ़ी है. एक बार बंगाल लोक सभा चुनाव में मोदी जी को 35 सीट देकर भाजपा सरकार बनाएं. किसी की भी मजाल नहीं है बंगाल में राम नवमी के जुलूस पर हमला करने की.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि अमित शाह ने कहा कि दीदी ने तीन लाख नौकरी देने का वादा किया था, कहां है? आज बंगाल भ्रष्टाचार और गौ-तस्करी का अड्डा बन गया है. टीएमसी नेताओं के घरों से करोड़ों मिल रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के तौयारियों में जुटी भाजपा
गृह मंत्री शाह का दौरा बीजेपी के यात्रा अभियान का हिस्सा है. इस अभियान के तहत भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी उन निर्वाचन क्षेत्रों को मजबूत करेंगे जहां पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी मामूली अंतर से हारी थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बंगाल की 42 में से 18 सीटों पर जीत हासिल की थी.
कर्टनाक चुनाव से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका, पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी कांग्रेस में शामिल
Advertisement