कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलने के बाद भाजपा छोड़ने की घोषणा की है. लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखने वाले शेट्टार ने कहा कि वह जल्द ही औपचारिक रूप से पार्टी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे.
Advertisement
Advertisement
शेट्टार अपनी बात पर अडिग
उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुझे अपमानित किया गया है, उससे मैं परेशान हूं. मुझे लगा कि मुझे चुनौती स्वीकार करनी होगी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और धर्मेंद्र प्रधान ने शेट्टार को समझाने के लिए शनिवार रात जगदीश शेट्टार से मुलाकात की, लेकिन शेट्टार चुनाव लड़ने के अपने फैसले पर अडिग हैं.
बगावती लहजे में भाजपा को दी चेतावनी
गौरतलब हो कि शेट्टार ने पहले चेतावनी दी थी कि अगर विधानसभा चुनाव के लिए हुबली-धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र से टिकट नहीं दिया गया तो भाजपा को कम से कम 20 से 25 सीटों का नुकसान हो सकता है. भाजपा आलाकमान ने शेट्टार से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने को कहा था. लेकिन शेट्टार ने साफ कर दिया है कि वह चुनाव जरूर लड़ेंगे.
शेट्टार हुबली-धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं
शेट्टार हुबली-धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं. बीजेपी को हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सहित 12 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा करनी बाकी है. जगदीश शेट्टार को टिकट नहीं दिए जाने के विरोध में हुबली-धारवाड़ नगर निगम के 16 पार्षदों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार काटिल को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
अतीक और उनके भाई की हत्या पर तेज हुई सियासत, विपक्ष ने सीएम योगी से मांगा इस्तीफा
Advertisement