नई दिल्ली: कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से उतार और चढ़ाव का सिलसिला जारी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. अलग-अलग राज्यों में कोरोना का कहर बढ़ने की वजह से देश में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. लेकिन राहत की बात यह है कि कल के मुकाबले आज नए मामलों में कमी दर्ज की गई है.
Advertisement
Advertisement
भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में एक बार फिर खतरनाक उछाल देखा जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,111 नए मामले सामने आए हैं. जो कल के मुकाबले काफी कम है. लेकिन जिस तरीके से कोरोना अपना पैर पसार रहा है उसे देखकर लोग अब भी इस महामारी से सावधान रहने की अपील कर रहे हैं. कई राज्यों ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाने की अपील की है.
भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 60 हजार के पार
बीते कुछ दिनों से देश में हर दिन कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए जा रहे थे. जिसकी वजह से एक्टिव मामलों में भी वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव केस लगातार बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में कमी आई है. सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 60,313 हो गई है. एक दिन पहले यह आंकड़ा 57,542 था.
27 लोगों की मौत
राहत की बात यह है कि कल के मुकाबले आज नए मामलों में कमी दर्ज की गई है. लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 27 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,141 हो गई है. इनमें सबसे ज्यादा मौतें गुजरात में हुई हैं. यहां कोरोना से छह लोगों की जान गई है. वहीं उत्तर प्रदेश में चार, दिल्ली और राजस्थान में तीन-तीन, महाराष्ट्र में दो, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल और तमिलनाडु में एक-एक व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत हुई है.
अतीक-अशरफ की हत्या के बाद कानपुर में आयोजित धीरेंद्र शास्त्री हनुमान कथा स्थगित
Advertisement