हरियाणा के करनाल में तीन मंजिला राइस मिल की इमारत गिरने के बाद कई राइस मिल कर्मियों के मलबे में दबे होने की आशंका है. कर्मचारी इमारत के अंदर ही सोते थे. हादसे की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड, पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 20 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Advertisement
Advertisement
हरियाणा के करनाल के तरवाड़ी में शिव शक्ति नाम की राइस मिल की तीन मंजिला इमारत आज तड़के ढह गई. इस हादसे में अब तक चार मजदूरों की मौत हो चुकी है जबकि 20 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के वक्त इमारत में कई मजदूर सो रहे थे. मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है.
इस घटना को लेकर करनाल के एसपी शशांक कुमार ने कहा कि काफी दुखद घटना घटी है, कार्रवाई की जाएगी. मौके पर पहु्ंचकर हमने बचाव अभियान जारी किया है, मौके पर डॉक्टर पहुंचे हैं और NDRF और SDRF की टीम मौके पर पहुंच रही हैं. अभी तक की जानकारी से पता चला है कि 20 घायल हैं और 4 की मृत्यु हुई है. मलबा हटाया जा रहा है. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस हादसे में मारे गए लोगों को मुआवजा दिलवाया जाएगा. यहां पर मजदूर ही रह रहे थे. जो लोग लापता थे उनका शव मिला है. घायलों की स्थिति सामान्य है.
इस तीन मंजिला इमारत में करीब 200 मजदूर रहते थे
जानकारी के अनुसार इस राइस मिल की तीन मंजिला इमारत में करीब 200 मजदूर रहते थे. इमारत गिरने की सूचना पर दमकल, पुलिस, एंबुलेंस मौके पर पहुंची. राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया और मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया. हालांकि बिल्डिंग गिरने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
केसी वेणुगोपाल ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, कहा- देश में लोकतंत्र की लड़ाई साथ मिलकर लड़ेंगे
Advertisement