केंद्रीय जांच एजेंसी अब लंदन में भारतीय उच्चायोग के समक्ष प्रदर्शन और तिरंगे की अपमान मामले की जांच करेगी. लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने हुए विरोध के मामले में खालिस्तानी समर्थकों का कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ने का इनपुट मिला है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा दर्ज मामले को एनआईए ने अपने हाथ में ले लिया है.
Advertisement
Advertisement
मामला दर्ज करने के लिए गृह मंत्रालय से हरी झंडी
खबरों के मुताबिक, एनआईए को केंद्रीय गृह मंत्रालय से मामला दर्ज करने की हरी झंडी मिल गई है. हालांकि इस मामले में अभी तक एनआईए की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. 19 मार्च को लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान तिरंगे का अपमान भी किया गया था. इस घटना के बाद, गृह मंत्रालय के आदेश पर 24 मार्च को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा खालिस्तानी और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी और खालिस्तान आतंकियों के हाथ
एनआईए सूत्रों के मुताबिक इस मामले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समेत खालिस्तान आतंकियों की भूमिका देखी जा रही है, जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मामले की जांच की मंजूरी दे दी है. लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने हुई इस घटना को लेकर ब्रिटेन में भारतीय नागरिकों में गुस्सा भी देखने को मिला था. इतना ही नहीं भारत ने इस मामले को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी.
कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की गई गिरावट, बीते 24 घंटे में 7 हजार नए केस के साथ 11 की मौत
Advertisement