नई दिल्ली: कोरोना की संभावित नई लहर के बीच संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है. जिस तरीके से दैनिक मामलों में एक बार फिर वृद्धि दर्ज की जा रही है. उसे देखकर लगता है कि किसी भी वक्त कोरोना की नई लहर दस्तक दे सकती है. जानकारों का कहना है कि संभावित नई लहर दूसरी और तीसरी लहर के मुकाबले कम घातक साबित होगी. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि बीते 24 घंटों में 12 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
Advertisement
Advertisement
भारत में कोरोना ने एक बार फिर अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 12591 मामले सामने आए हैं. इस बीच, 29 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. जिसके बाद लोग सवाल करने लगे हैं कि क्या देश में नई कोविड की लहर दस्तक देने वाली है. दैनिक मामलों में जारी वृद्धि के चलते पॉजिटिविटी रेट भी 5% से ऊपर हो गया है. इससे पहले बुधवार को कोरोना के 10542 नए मामले सामने आए थे. जबकि उससे पहले मंगलवार को 7633 मामले सामने आए थे.
मृतकों के आंकड़े में वृद्धि
इससे पहले बुधवार को देश में 10,542 नए कोरोना मरीज मिले थे. जबकि संक्रमण दर बढ़कर 38 फीसदी हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महामारी से बुधवार को 29 संक्रमितों की मौत हुई. एक दिन पहले यानी मंगलवार को 11 मरीजों की कोरोना से मौत हुई थी. देश में इस समय दैनिक पॉजिटिविटी रेट 5.46 फीसदी है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5.32 फीसदी है. देश में इस समय सक्रिय मामले 65,286 है और सक्रिय दर 0.15 फीसदी है.
प्रयागराज में अतीक की कब्र पर कांग्रेस नेता ने रखा तिरंगा, पुलिस ने की कार्रवाई, देखें वीडियो
Advertisement