यमन की राजधानी सना के एक स्कूल में पवित्र महीना रमजान के लिए जकात बांटा जा रहा था. इस दौरान हुई भगदड़ में कम से कम 85 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी और बताया कि भगदड़ की वजह से 300 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए हैं.
Advertisement
Advertisement
शहर के बाब-अल-यमन इलाके में हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें लोग डर के मारे भागते नजर आ रहे हैं.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, सैकड़ों लोग जकात लेने के लिए स्कूल में जमा हुए थे. यहां प्रति व्यक्ति करीब 9 डॉलर (करीब 740 रुपये) की राशि दी जा रही थी.
Shocking images of the stampede that killed 78 people in #Sanaa #Yemen pic.twitter.com/OrfFNP0AUy
— Sami AL-ANSI سـامي العنسي (@SamiALANSI) April 20, 2023
देश के गृह मंत्री ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि जकात देने का कार्यक्रम आयोजित करने वाले लोगों को फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है और जांच जारी है.
2015 में देश की सरकार को अपदस्थ किए जाने के बाद से शहर पर हौथी विद्रोहियों का नियंत्रण है. यमन में 2015 से युद्ध चल रहा है. इस साल हौथी विद्रोहियों ने सरकार को बेदखल कर दिया और देश के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था.
मोदी सरनेम केस: राहुल गांधी की याचिका खारिज, दो साल की सजा बरकरार, अब हाईकोर्ट में करेंगे अपील
Advertisement