अमेरिका जाने का सपना देखने वाले लोगों के लिए अमेरिकी दूतावास की ओर से अच्छी खबर आ रही है. इस साल भारत में चार वाणिज्य दूतावास 10 लाख से अधिक वीजा आवेदनों पर कार्रवाई कर सकते हैं. हैदराबाद में अमेरिकी महावाणिज्यदूत जेनिफर लार्सन ने यह जानकारी दी. वह हैदराबाद, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा में अमेरिकी सरकार का प्रतिनिधित्व करती हैं.
Advertisement
Advertisement
लार्स ने एक बयान में कहा, “हम जानते हैं कि कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से वीजा प्रतीक्षा समय बढ़ गया है और हम अमेरिका जाने के इच्छुक छात्रों, उद्यमियों और पर्यटकों के सामने आने वाली चुनौतियों से अवगत हैं.”
दूतावास के एक अधिकारी ने मौजूदा स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा, एक बार संचालन पूरी तरह से चालू हो जाने के बाद, नानकरामगुडा स्थित वाणिज्य दूतावास का एक ही दिन में 3,000 से 3,500 वीजा आवेदनों पर काम करने का प्लान है.
यमन की राजधानी में जकात लेने के दौरान मची भगदड़, 85 की मौत 322 लोग घायल
Advertisement