माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने लीगेसी वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया है. यानी जिन अकाउंट्स को ट्विटर की पेड सर्विस लिए बिना ब्लू टिक कर दिया गया था. अब आपको इस अकाउंट पर ब्लू टिक नहीं दिखेगा. अब यह खाताधारक अगर ब्लू टिक को वापस पाना चाहते हैं तो उन्हें ट्विटर ब्लू टिक के सब्सक्रिप्शन के लिए पैसे चुकाने होंगे.
Advertisement
Advertisement
इसमें बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार से लेकर क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और भारतीय राजनीति के बड़े नाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी की पूर्व सीएम मायावती भी शामिल हैं. उनके ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है.
गौरतलब है कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने 12 अप्रैल को ऐलान किया था कि 20 अप्रैल से सभी लीगेसी वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा. अब यह सुविधा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगी, जो ब्लू टिक के लिए पैसे खर्च कर मंथली प्लान लेंगे. उसके बाद 20 अप्रैल को रात 12 बजे सभी लीगेसी खातों से ब्लू टिक हटा दिया गया था.
इससे पहले ट्विटर राजनेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों समेत कई मशहूर हस्तियों के अकाउंट को ब्लू टिक देता था. इसके लिए कोई चार्ज नहीं था, लेकिन एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद से कंपनी में कई बड़े बदलाव हुए हैं. अब अगर इन दिग्गजों को ब्लू टिक वापस लेना है कि इसके लिए उन्हें वेब ट्विटर ब्लू टिक के सब्सक्रिप्शन के लिए 650 रुपए प्रतिमाह चुकाने होंगे और मोबाइल यूजर्स को 900 रुपए हर महीने देने होंगे.
नरोडा गाम दंगा केस के सभी आरोपी बरी, पीड़ित पक्ष विशेष अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Advertisement