नई दिल्ली: भारत में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर अब भी बरकरार है. कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से उतार और चढ़ाव देखा जा रहा है. देश में एक बार फिर आज कोरोना के नए मामलों में इजाफा हुआ है. कल के मुकाबले आज नए मामलों में 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि एक्टिव केस की संख्या लगातार कम हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में आज पिछले 24 घंटे में नौ हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. देश में आज 9,629 नए मामले सामने आए जबकि कल यह आंकड़ा सिर्फ 6,660 था. साथ ही सक्रिय मामले कल के 63,380 से घटकर 61,013 हो गए हैं.
Advertisement
Advertisement
देश में 24 घंटे में 29 लोगों की हुई मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 29 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,398 हो गई है. इन 29 मौतों में से छह दिल्ली में, तीन-तीन महाराष्ट्र और राजस्थान में, दो-दो हरियाणा और उत्तर प्रदेश में और एक-एक ओडिशा, गुजरात और छत्तीसगढ़ में हुई. इसके अलावा सबसे ज्यादा केरल में दस लोगों की मौत हुई है.
दिल्ली में संक्रमण से छह लोगों की मौत
कल दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,095 नए मामले सामने आए और छह लोगों की संक्रमण से मौत हो गई थी. संक्रमण दर 22.74 प्रतिशत है. ये आंकड़े राष्ट्रीय राजधानी के स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए हैं. दिल्ली में कुल 7,975 कोरोना मरीजों में से 318 मरीज अभी भर्ती हैं. इससे पहले सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 689 मामले सामने आए थे और तीन लोगों की मौत हुई थी.
गुजरात का एक ऐसा गांव जहां के कुत्ते भी हैं करोड़पति, 70 साल पहले शुरू हुई थी अनोखी प्रथा
Advertisement