लखनऊ: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल दोपहर1.30 बजे घोषित किया गया था. इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75.52% छात्र और 10वीं में 89.78% छात्र पास हुए हैं. इसमें से ही एक हैं 59 वर्षीय प्रभुदयाल वाल्मीकि जिन्होंने करीब 54 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की है. वह समाजवादी पार्टी की सरकार में दो बार विधायक और मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने परीक्षा में 500 में से 271 अंक हासिल किए हैं. प्रभुदयाल 2002 और 2007 में मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा 2003 से 2007 तक वे लघु उद्योग, कपड़ा और रेशम विभाग के प्रभारी मंत्री भी रह चुके हैं.
Advertisement
Advertisement
उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में मिली कामयाबी के बाद पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “देखिए, पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती, मेरे क़रीबी दोस्तों ने मुझे बताया कि विधायक और मंत्री होने के नाते आप समय की कमी के कारण पढ़ नहीं पाए लेकिन अब आपको और पढ़ना चाहिए तो मुझे भी लगा कि मुझे और पढ़ना चाहिए.
उसके बाद “मैंने वर्ष 2021 में प्रवेश लिया लेकिन कोरोना के कारण परीक्षा नहीं हुई जिसके चलते बोर्ड ने अगली कक्षा में पदोन्नत कर दिया था.” प्रभुदयाल वाल्मीकि के परिवार में उनकी पत्नी कमला और दो बेटे राजन गहलोत और राहुल गहलोत हैं. राजन गहलोत करीब 32 साल के हैं और दिल्ली के एक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं जबकि छोटा बेटा राहुल मेरठ में पैथोलॉजी लैब संचालक है.
प्रभुदयाल वाल्मीकि अब अपनी पत्नी कमला को पढ़ाने की बात कर रहे हैं और जल्द ही उन्हें छठी कक्षा में दाखिला दिलाएंगे. कमला ने पांचवीं तक पढ़ाई की है. प्रभुदयाल का कहना है कि बीमारी के कारण पढ़ाई नहीं कर पाए थे.
आनंद मोहन की रिहाई पर भड़के ओवैसी, बिहार सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
Advertisement