दिल्ली: जदयू के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक भाजपा में शामिल हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूदगी में वह दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में बीजेपी में शामिल हुए. भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने इस घर वापसी कहते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
भाजपा में शामिल होने के बाद अजय आलोक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा में आकर मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अपने परिवार में ही आया हूं जिसके मुखिया मोदी जी हैं. अगर मेरा एक प्रतिशत योगदान भी मोदी विज़न में हो सका तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी.
इसके अलावा अजय आलोक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार को बहुत लोग पलटीमार कहते हैं जो बिल्कुल सही है. उन्होंने ही 87 साल बाद जेल मैन्युअल में संशोधन किया था और यह क्लॉज डाला था कि अगर सरकारी सेवक की हत्या होगी तो उसे कभी रिहा नहीं किया जाएगा. अब आनंद मोहन और बाकी कैदियों को उन्हें रिहा करना था इसलिए उन्होंने संशोधन किया है.
जदयू से निकाले जाने के बाद अजय आलोक के भाजपा में शामिल होने की चर्चा थी. वह लगातार सार्वजनिक मंचों से भाजपा के पक्ष में बोलते नजर आते थे. पहले उनकी गिनती मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में होती थी. प्रवक्ता के तौर पर अजय आलोक विरोधियों पर प्रहार करते रहते थे. लालू प्रसाद यादव की विचारधारा के विरोधी अजय आलोक अक्सर अपने बयानों से राजद सुप्रीमो और उनके परिवार पर हमलावर रहते हैं. अगस्त 2022 में जब से नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल हुए हैं तब से अजय आलोक पार्टी और सीएम से नाराज चल रहे थे. उसके बाद उनसे इस्तीफा मांग लिया गया था.
जिया खान आत्महत्या मामला: मुंबई की विशेष CBI अदालत ने अभिनेता सूरज पंचोली को किया बरी
Advertisement