दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में शुक्रवार देर रात दो एफआईआर दर्ज की है. डीसीपी प्रणव तायल के मुताबिक कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है. पहली प्राथमिकी एक नाबालिग पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जो POCSO अधिनियम के साथ-साथ आईपीसी की प्रासंगिक धाराओं के तहत अपमान से संबंधित है. दूसरी प्राथमिकी अन्य, वयस्क शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गई है.
Advertisement
Advertisement
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराएगी. बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग समेत कुल 7 खिलाड़ियों ने शिकायत की है. पुलिस जल्द ही पीड़ितों के बयान दर्ज करेगी. आरोप है कि बृजभूषण शरण सिंह ने ना केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के दौरान महिला पहलवानों का यौन शोषण किया है.
इसके अलावा पुलिस ने कहा कि पहलवानों को 1 FIR की कॉपी दी गई है. POCSO के तहत दर्ज FIR की कॉपी पहलवानों को नहीं दी गई, क्योंकि यह केवल पीड़ित परिवार को दी जाएगी.
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि पुलिस प्रशासन यहां पर पानी नहीं लाने दे रही है, खाना नहीं लाने दे रही है और उन्होंने यहां का बिजली काट दिया है. हमने कुछ सामान मंगाया था लेकिन वो उसे यहां पर लाने नहीं दे रहे हैं और सामान लाने वाले को बाहर ही मार के भागा दे रहे हैं. कोई भी सामान अंदर नहीं लाने दे रहे हैं. ऐसा बर्ताव पुलिस हमारे साथ कर रही है. वो कह रहे हैं कि आपको धरना करना है तो सड़क पर सो जाए. इनके ऊपर आज ऐसा कौन-सा दबाव आ गया है, आज से पहले इतनी दिक्कत नहीं थी, सुप्रीम कोर्ट के दबाव से ही ये हुआ है. जब तक न्याय नहीं मिलता हम लोग यही रहेंगे चाहे पुलिस प्रशासन कितना भी अत्याचार हम पर करें.
वहीं पहलवान सत्यव्रत कादियान ने इस मामले को लेकर कहा कि ये अच्छी बात है कि FIR दर्ज कर ली गई है. FIR से हमें क्या मिलेगा? FIR से थोड़ी न्याय मिलता है? दिल्ली पुलिस को पहले ही दिन FIR दर्ज कर लेनी चाहिए थी. अभी तो हमारी ऑन-पेपर लड़ाई शुरू हुई है. हमारी मांग है कि कुश्ती को राजनीति से अलग किया जाए और हमारी महिला पहलवानों का भविष्य सुरक्षित किया जाए.
कर्नाटक: अमित शाह ने खड़गे पर किया पलटवार, कहा- मोदी जी को जितनी गाली देंगे कमल उतना ही खिलेगा
Advertisement