बेंगलूरु: 224 सीटों वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी. उससे पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के हुमनाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक का यह चुनाव केवल 5 वर्ष के लिए सरकार बनाने मात्र का नहीं है, यह कर्नाटक को देश में नंबर वन राज्य बनाने का चुनाव है. ये विकसित भारत के लिए कर्नाटक की बड़ी भूमिका तय करने वाला चुनाव है और भारत विकसित तभी होगा जब कर्नाटक का कोना-कोना विकसित होगा. कर्नाटक को देश में नंबर वन राज्य बनाने के लिए यहां डबल इंजन सरकार का बने रहना बहुत जरूरी है. जब केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की भाजपा की सरकार की डबल शक्ति लगेगी तो कर्नाटक को नंबर वन बनने से कोई नहीं रोक पाएगा.
इसके अलावा पीएम मोदी ने लोगों से रूबरू होते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार से जो फायदा होता है उसका एक उदाहरण कर्नाटक में आया विदेशी निवेश है. भाजपा सरकार की वजह से देश में विदेशी निवेश में रिकार्ड बढ़ोत्तरी हुई है. कांग्रेस की सरकार में हर साल 30,000 करोड़ रुपए के आस-पास विदेशी निवेश कर्नाटक में आता था, भाजपा की सरकार में अब हर साल करीब 90,000 करोड़ रुपए का विदेशी निवेश कर्नाटक में आ रहा है. कांग्रेस के राज में 100 से ज्यादा ऐसी सिंचाई योजनाएं थी जो दशकों से लटकी हुई थीं. बीते 9 वर्षों में दशकों से अधूरी पड़ी 60 से ज्यादा सिंचाई योजनाओं को हम पूरा कर चुके हैं.
कांग्रेस पर निशाना साधते पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों की तकलीफ कांग्रेस को कभी समझ नहीं आई और कांग्रेस वो दल है जो विकास में भी राजनीति करती है और नकारात्मकता में भरी पड़ी है. जब तक कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार रही उसने गरीबों के घर बनाने की स्पीड धीमी कर दी. गरीबों के साथ कांग्रेस के इस अत्याचार को भाजपा सरकार ने रोका और हमने यहां घर बनाने की स्पीड को और तेज किया. इस चुनाव में भी कांग्रेस ने फिर से मुझे गालियां देने का काम शुरु कर दिया है. अब तक मुझे कांग्रेस के लोगों ने 91 बार अलग-अलग गालियां दी हैं. अगर कांग्रेस ने इतनी मेहनत सुशासन के लिए की होती तो आज कांग्रेस की ऐसी दुर्दशा ना होती.
WFI प्रमुख के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिलीं प्रियंका गांधी, पद से हटाने की मांग
Advertisement