बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक हफ्ता बाकी है. इस बीच भाजपा के बाद कांग्रेस ने चुनावी घोषणापत्र जारी कर वोटरों को लुभाने की कोशिश की है. आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. इसमें दावा किया गया कि उनकी सरकार बनते ही वे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई और बजरंग दल जैसे संगठनों पर पूरी तरह बैन लगा देंगे.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस ने मंगलवार को जारी अपने घोषणापत्र में 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है. इसके साथ ही प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया को 2000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. यह राशि ‘गृह लक्ष्मी’ योजना के तहत दी जाएगी. पार्टी प्रत्येक बेरोजगार स्नातक को दो साल तक प्रति माह 3000 रुपये देगी. बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। नियमित KSRTC/BMTC बसों में सभी महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की जाएगी.
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया कि कांग्रेस का मानना है कि पीएफआई और बजरंग दल जैसे संगठन नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं. इसलिए उनकी सरकार बनते ही ऐसे संगठनों पर बैना लगा दिया जाएगा. इतना ही नहीं पार्टी ने दावा किया कि घोषणापत्र में जो कहा गया है कि सरकार गठन के पहले दिन मंत्रिमंडल की पहली बैठक में लागू किया जाएगा.
पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी होने के बाद कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं कर्नाटक को शांति, प्रगति और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ एक वैश्विक कर्नाटक बनाना चाहता हूं जिसमें समाज के सभी वर्गों को शामिल किया जाएगा.
Advertisement