दिल्ली: जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना स्थल पर बुधवार देर रात जमकर हंगामा हुआ, बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी पहलवानों और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच कथित तौर पर हाथापाई भी हो गई थी. जिसके बाद पहलवानों ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. हाथापाई में कुछ प्रदर्शनकारियों के सिर में चोटें भी आई हैं. बुधवार रात हुई इस घटना के बाद अब विनेश फोगाट और पहलवान बजरंग पुनिया ने ऐलान किया है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीते गए सभी मेडल वह सरकार को लौटा देंगे.
Advertisement
Advertisement
इस कथित हमले के बाद आज सुबह मीडिया से बातचीत करते हुए पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि अगर मेडल का सम्मान ऐसा ही है तो हम इस मेडल का क्या करेंगे. इससे अच्छा तो हम मामूली जिंदगी जी लेंगे और हमने जो मेडल जीते हैं उसे हम भारत सरकार को वापस कर देंगे. धक्का-मुक्की और गाली गलौज के समय पुलिस को नहीं दिखता की ये पद्म श्री हैं, उन्होंने इस सम्मान की लाज नहीं रखी.
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने इस मामले को लेकर कहा कि लड़कियों से मिलना मेरा सिर्फ हक ही नहीं मेरी ड्यूटी है. मुझे समझ नहीं आ रहा दिल्ली पुलिस मेरी ड्यूटी करने में मुझे सहयोग क्यों नहीं कर रही है. दिल्ली पुलिस गुंडागर्दी पर क्यों उतर आई है? दिल्ली पुलिस बृज भूषण को बचाने के लिए और क्या-क्या करेगी? दिल्ली पुलिस ने SC के कहने पर FIR दर्ज़ की है. अभी तक नाबालिग लड़की का बयान तक नहीं लिया गया है. बृजभूषण को गिरफ़्तार करने की जगह दिल्ली पुलिस लड़कियों को परेशान कर रही है.
#WATCH अगर मेडल का सम्मान ऐसा ही है तो हम इस मेडल का क्या करेंगे। इससे अच्छा तो हम मामूली जिंदगी जी लेंगे और हमने जो मेडल जीते हैं उसे हम भारत सरकार को वापस कर देंगे। धक्का-मुक्की और गाली गलौज के से समय पुलिस को नहीं दिखता की ये पद्म श्री हैं, उन्होंने इस सम्मान की लाज नहीं रखी:… pic.twitter.com/l2djOBWRcU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2023
दिल्ली के डीसीपी प्रणव तायल ने इस घटना को लेकर कहा कि जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के दौरान आप नेता सोमनाथ भारती बिना इजाजत फोल्डिंग बेड लेकर धरना स्थल पर आए थे. हमने बीच-बचाव किया तो समर्थक आक्रामक हो गए और ट्रक से बेड निकालने की कोशिश की, इसके चलते एक मामूली विवाद हुआ और 2 अन्य लोगों के साथ सोमनाथ भारती को हिरासत में लिया गया है. हमने उनको (पहलवानों) बोला है कि वह अपनी शिकायतें दें जिसपर हम निष्पक्ष जांच करेंगे. हम उन पुलिस वालों के ख़िलाफ़ भी जांच करेंगे जिनके खिलाफ आरोप लगाया गया है.
रूस का पलटवार, यूक्रेन के खेरसॉन में रेलवे स्टेशन-सुपरमार्केट पर हमला, 21 लोगों की मौत
Advertisement