ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर मंदिरों में तोड़फोड़ की खबर सामने आ रही है. पश्चिमी सिडनी के रोजहिल उपनगर में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की जानकारी सामने आई है. खालिस्तान समर्थकों ने कथित तौर पर आज BAPS स्वामीनारायण मंदिर पर हमला किया और तोड़फोड़ की, इतना ही नहीं मंदिर के गेट पर खालिस्तान का झंडा भी फहराया गया है.
Advertisement
Advertisement
आज जब मंदिर प्रबंधन पूजा करने पहुंचा तो उसने देखा कि मंदिर की दीवार टूटी हुई है. साथ ही गेट पर खालिस्तान का झंडा लटका हुआ था.
इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया में कई बार मंदिरों को निशाना बनाया जा चुका है. इसी साल जनवरी में भी मेलबर्न के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी. 12 जनवरी को खालिस्तानी समर्थकों ने मेलबर्न के उत्तरी उपनगर मिल पार्क में BAPS स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की थी.
ऑस्ट्रेलियाई हिंदू समुदाय को आतंकित करने का प्रयास
बीते कुछ दिनों से जिस तरीके से मंदिरों पर हमला करने की जानकारी सामने आ रही है उसको लेकर हिंदू मानवाधिकार निदेशक सारा एल गेट्स का कहना है कि यह सिख फॉर जस्टिस द्वारा वैश्विक घृणा अपराधों के पैटर्न में नवीनतम है, जो स्पष्ट रूप से ऑस्ट्रेलियाई हिंदू समुदाय को आतंकित करने का प्रयास है. खालिस्तान की मांग करने वाला संगठन दुष्प्रचार, अवैध संकेतों और साइबर खतरों के जरिए डर पैदा करने की कोशिश कर रहा है.
शिवसेना नेता राउत ने लगाया गंभीर आरोप, मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की रची जा रही साजिश
Advertisement