सूडान में चल रहे गृहयुद्ध के चलते वहां की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है. लगातार हो रही फायरिंग और गोलाबारी के चलते लोग डर के साए में जी रहे हैं. युद्ध के बीच फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन कावेरी’ शुरू किया था. सूडान में फंसे नागरिकों को निकालने बाद अब 5 मई को ‘ऑपरेशन कावेरी’ की समाप्ति की घोषणा की गई है. भारतीय वायु सेना के अंतिम विमान में 47 भारतीयों की वतन वापसी हुई. भारत ने सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच हिंसक झड़पों के बाद सूडान से भारतीयों को निकालने के लिए 24 अप्रैल को ऑपरेशन कावेरी शुरू किया था.
Advertisement
Advertisement
विदेश मंत्री जयशंकर ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के सी130 विमान के पहुंचने के साथ ऑपरेशन कावेरी के जरिए सूडान से 3862 लोगों को निकाला गया है.
भारतीय वायु सेना ने 17 उड़ानें भरीं थी, इसके अलावा भारतीय नौसेना ने पोर्ट सूडान से सऊदी अरब के जेद्दाह तक भारतीयों को निकालने के लिए पांच सोर्टी की थी. साथ ही 86 भारतीयों को सूडान सीमा पर वापस लाया गया है. जयशंकर ने सूडान से लाए गए भारतीयों की मेजबानी करने और प्रवासन प्रक्रिया में मदद करने के लिए सऊदी अरब को भी धन्यवाद दिया. इसके अलावा उन्होंने चाड, मिस्र, फ्रांस, दक्षिण सूडान, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र को भी धन्यवाद दिया है.
बाइडेन ने भारतीय मूल की नीरा टंडन को अपना आंतरिक नीति सलाहकार नियुक्त किया
Advertisement