केरल के मलप्पुरम में एक नाव के डूबने का दर्दनाक हादसा सामने आया है. अब इस हादसे में मरने वालों की संख्या 21 हो गई है. यह घटना रविवार शाम की है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन मलप्पुरम ज़िले के तनूर के पास कल रात के हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात करने के लिए तिरुरंगादी तालुक अस्पताल पहुंचे. एनडीआरएफ की टीम अब भी रेस्क्यू अभियान चला रही है.
Advertisement
Advertisement
दुर्घटनाग्रस्त नाव पर सवार लोगों की संख्या का कोई सटीक आंकड़ा नहीं है, इसलिए यह जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं कि नीचे कीचड़ में और लोग भी फंसे हैं कि नहीं?’ केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने स्थिति का जायजा लेने के लिए देर रात आपात बैठक बुलाई थी. उन्होंने घायलों का अच्छा इलाज देने का जिला स्वास्थ्य प्रशासन को निर्देश दिया है.
मलप्पुरम के जिला कलेक्टर वीआर प्रेमकुमार के मुताबिक सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट किया. पुलिस और बचाव अभियान से संबंधित सभी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया गया. नेवी को भी मौके पर बुलाया गया है. इस घटना में 22 लोगों की मृत्यु हुई है, 5 लोग तैरकर किनारे पर पहुंचे. 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब भी बचाव अभियान जारी है.
केरल के मलप्पुरम ज़िले के तनूर के पास कल रात एक पर्यटक नाव के पलट जाने के बाद खोज और बचाव अभियान जारी है. इस घटना में अब तक 21 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर अर्जुन पाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमें नाव पलटने की ख़बर मिली थी, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. पानी में लोगों की तलाश की जा रही है. हमारी 21 लोगों की टीम यहां पहुंची है.
गुजरात में अब पड़ेगी झुलसा देने वाली गर्मी, अहमदाबाद में पारा 44 डिग्री तक जाने की संभावना
Advertisement