मध्य प्रदेश के खरगोन में हुए एक बड़े हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है. इंदौर जा रही बस पुल से नीचे गिर गई. प्राथमिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में 15 लोगों की जान चली गई है, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है और राहत-बचाव का अभियान चलाया जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
मध्य प्रदेश सरकार ने खरगोन बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इतना ही नहीं सीएमओं ने एक ट्वीट कर लिखा “सीएम शिवराज सिंह चौहान खरगोन जिले के डोंगरगांव और दंसगा के बीच हुई बस दुर्घटना में लोगों के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया एवं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना की.”
#WATCH बस रेलिंग तोड़कर बैराड़ नदी में गिरी है। 15 लोगों की मृत्यु हो गई है और 20-25 लोग घायल हैं जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, भोपाल https://t.co/2l1lOupKWQ pic.twitter.com/6gRBGQ7JqD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2023
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि बस रेलिंग तोड़कर बैराड़ नदी में गिरी है. 15 लोगों की मृत्यु हो गई है और 20-25 लोग घायल हैं जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं.
एसपी खरगोन धर्मवीर सिंह के मुताबिक खरगोन में एक बस के पुल से गिर जाने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई और 25 लोग घायल हुए हैं. बचाव अभियान जारी है.
फिल्म द केरल स्टोरी पर बंगाल में लगा बैन, भाजपा नेताओं ने सीएम ममता पर साधा निशाना
Advertisement