कर्नाटक विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो चुका है और वोटों की गिनती होने वाली है. लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के दावे पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. एक नहीं बल्कि कई एग्जिट में कांग्रेस सरकार बना रही है ऐसा दावा किया जा रहा है, जबकि स्थानिक पार्टी जेडीएस एक बार फिर किंगमेकर भूमिका निभा सकती है. कुल मिलाकर उम्मीदों के मुताबिक कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर होगी. इस बीच दोनों पार्टी के नेताओं ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को खारिज करते हुए सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के मुताबिक यूपी में एग्ज़िट पोल ने दिखाया था कि योगी जी वापस नहीं आएंगे लेकिन वे आए. कर्नाटक में भी पिछली बार एग्जिट पोल में भाजपा को 80 और कांग्रेस को 107 सीटें दी गई थीं, लेकिन इसका उल्टा हुआ था. हमें विश्वास है कि हम बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएंगे. एग्जिट पोल हड़बड़ी में किए गए हैं जिसमें बहुत सारी गड़बड़ियां है. पिछली बार भी एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे और इस बार भी गलत साबित होंगे.
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी आंकड़ों को खारिज करते हुए कहा कि मैं इन (एग्जिट पोल) आकंड़ों को नहीं मानता क्योंकि सब सर्वे अलग आंकड़े दे रहे हैं. मैं अपने 146+ के आंकड़े पर खड़ा हूं. कर्नाटक की जनता को भी कर्नाटक में परिवर्तन चाहिए जो भ्रष्टाचरा से मुक्त हो. कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार विफल हो चुकी है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं एक व्यावहारिक जमीनी आदमी हूं, कई बार एग्जिट पोल सफल हुए और कई बार विफल भी हुए हैं. एग्जिट पोल की अपनी थ्योरी होती है, मैं उन्हें नहीं मानता…हम बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएंगे.
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शोभा करंदलाजे के मुताबिक हम एग्जिट पोल को ग़लत साबित करेंगे. हमारे कार्यकर्ताओं ने ज़मीनी स्तर पर बहुत काम किया है. PM मोदी ने पहली बार कर्नाटक में इतनी सभा की हैं उन्हें लोगों ने बहुत प्यार दिया.
अमेरिका के कैलिफोर्निया में आया जोरदार भूकंप, रिक्टर स्केल पर 5.7 दर्ज की गई तीव्रता
Advertisement