कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि अब तक किसी पार्टी ने उनसे संपर्क नहीं किया है. माना जा रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में जेडीएस किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है. शनिवार सुबह 8 बजे से 224 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत और जेडीएस को 30 से 32 सीटें मिलने की संभावना है.
Advertisement
Advertisement
इसका हवाला देते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि अगर वे अनुमान के मुताबिक चलते हैं तो उन्हें विकल्प तलाशने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, “यह अगले 2-3 घंटों में स्पष्ट हो जाएगा. एग्जिट पोल ने दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को बढ़त दिखाई है. इसमें जेडीएस को 30-32 सीटें दी गई थीं. मुझे अच्छे बदलाव की उम्मीद है.” पूर्व सीएम ने कहा, ”मुझसे अब तक किसी ने संपर्क नहीं किया है. एग्जिट पोल के मुताबिक, इसका विकल्प खोजने की कोई जरूरत नहीं है.’
चुनाव आयोग के मुताबिक, कांग्रेस शुरूआती रुझान में 104 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी के उम्मीदवार 68 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 3 सीटों पर निर्दलीय और 24 सीटों पर JDS के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इस मौके पर कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार के आवास के बाहर मिठाई बांटी गई.
नतीजों से पहले ही कांग्रेस में जश्न शुरू, कार्यालय के बाहर ढोल-नगाड़ों पर थिरक रहे कार्यकर्ता
Advertisement