कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद सात एग्जिट पोल में से पांच ने कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की भविष्यवाणी की थी. अब पार्टी ने एग्जिट पोल के दावे को सही साबित कर रही है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक शुरुआती रुझान में कांग्रेस बहुमत के काफी करीब है. मतगणना के रुझानों में कांग्रेस फिलहाल 124 सीटों पर आगे चल रही है. अगर रुझान नतीजों में बदल जाएंगे तो कांग्रेस को सत्ता में आने के लिए जेडीएस की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Advertisement
Advertisement
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों में कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. जिसके बाद पूरे भारत में कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.
#WATCH मैसूर: मतगणना के रुझानों में कांग्रेस 124 सीटों पर आगे चल रही है। इस मौके पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के आवास के बाहर उनके समर्थकों ने जश्न मनाया। #KarnatakaElectionResults pic.twitter.com/LQR0G1N9oH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2023
कर्नाटक चुनाव की मतगणना जारी है. रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में मिठाई बांटकर जश्न मनाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कर्नाटक के नतीजे बिल्कुल उम्मीद के अनुकूल हैं. मोदी जी ने खुद को आगे रखकर वोट मांगा था तो यह मोदी जी की हार है…बजरंग बली की गदा भ्रष्टाचारियों के सिर पर पड़ी और भाजपा सरकार वहां से निपट गई.
#WATCH बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है। इस मौके पर कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने अपने आवास से लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।#KarnatakaElectionResults pic.twitter.com/a7YKOJlkS2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2023
राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया था. कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों में कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि अभी तक जो ख़बर है कांग्रेस का बहुत अच्छा प्रदर्शन है. निश्चित तौर पर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनेगी. भाजपा का प्रयास रहेगा कि अन्य पार्टियों से मिलकर खरीद फरोख्त करें.
कर्नाटक: राउत ने मोदी और शाह पर साधा निशाना, कहा-‘बजरंगबली की गदा बीजेपी के सिर पर पड़ी’
Advertisement