कर्नाटक में कांग्रेस फिलहाल 124 सीटों पर आगे चल रही है, जिसके बाद अब कांग्रेस की सरकार बनना लगभग तय है. इस बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कांग्रेस समर्थकों के साथ जश्न मनाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है. हमने कैंपेन के दौरान भी कहा था कि कांग्रेस को लगभग 130 सीटें मिलेंगी. यह एक बड़ी जीत है. कर्नाटक के लोग बदलाव चाहते थे. वे भाजपा सरकार से तंग आ चुके थे.
Advertisement
Advertisement
कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने जीत हासिल कर ली है. जीत के बाद वह भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि मैं अपने कार्यकर्ताओं और अपनी पार्टी के नेताओं को श्रेय देता हूं जिन्होंने इतनी मेहनत की है, लोगों ने झूठ का पर्दाफाश किया है… मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था. मैं भूल नहीं सकता जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थी तब मैंने पद पर रहने के बजाय जेल में रहना चुना, पार्टी को मुझपर इतना भरोसा था.
वहीं कांग्रेस नेता हरिप्रसाद ने कहा कि नड्डा बोल दिया कि भाजपा को वोट नहीं दिया तो कोई केंद्रीय कार्यक्रम नहीं मिलेगा. केंद्रीय कार्यक्रम के लिए हम टैक्स देते हैं. टैक्स के मामले में हमारा राज्य तीसरे स्थान है. हम यूपी, बिहार नहीं हैं.
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सलीम अहमद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि हम 130 सीटों को पार करेंगे और कर्नाटक में एक स्थिर सरकार बनाएंगे. कर्नाटक के लोग कांग्रेस की सरकार चाहते हैं, वे देश की सबसे भ्रष्ट सरकार को बदलना चाहते हैं.
कर्नाटक में बीजेपी ने मानी हार, सीएम बोम्मई बोले- लोकसभा चुनाव में करेंगे वापसी
Advertisement