कर्नाटक चुनाव की मतगणना जारी है. कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 127 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा भाजपा ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है और 3 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि जेडीएस 22 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस ने रुझान में बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. जिस तरीके के नतीजे सामने आ रहे हैं उसे देखकर लगता है कि एग्जिट पोल के दावे सही साबित होने वाले हैं.
Advertisement
Advertisement
एग्जिट पोल में किया गया था जीत का दावा
रिपब्लिक टीवी-पी मार्क एग्जिट पोल के अनुसार, कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा होगी और कांग्रेस भाजपा पर जीत हासिल कर सकती है. बीजेपी 85-100 सीटें जीत सकती है और कांग्रेस 94-108 सीटें जीत सकती है. जेडीएस को भी 24-32 सीटें मिलने का अनुमान है.
TV9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस बीजेपी से आगे हो सकती है. इस पोल में कांग्रेस को बहुमत से कुछ ही कम 99-109 सीटें मिलेंगी, लेकिन बीजेपी को 88-98 सीटें मिलेंगी. इस एग्जिट पोल में भी जेडीएस को 21-26 सीटें मिलने का अनुमान है.
Zee News Matrices एजेंसी के एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस 103-118 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है या बहुमत भी हासिल कर सकती है. इस पोल के मुताबिक बीजेपी को 79-94 सीटों से संतोष करना होगा. जेडीएस को यहां भी 25-33 सीटें मिलेंगी.
एबीपी न्यूज-सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है और 81-101 सीटें जीत सकती है. बीजेपी 66-86 सीटें ही जीत सकती है. इस पोल में भी जेडीएस को 20-27 सीटें मिल सकती हैं.
टाइम्स नाउ-ईटीजी एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी 85 सीटें जीत सकती है और कांग्रेस 113 सीटें जीत सकती है. जेडीएस को भी इस पोल में 23 सीटें मिलने की संभावना है.
इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 110 से 120 सीटें, बीजेपी को 80 से 90 और जेडीएस को 20 से 24 सीटें मिलने का अनुमान है.
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल ने बीजेपी को 62-80, कांग्रेस को 122-140, जेडीएस को 20-25 और अन्य को 0-3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
न्यूज 24-टुडे और चाणक्य एग्जिट पोल में बीजेपी को 92 सीटें (प्लस/माइनस 11), कांग्रेस को 120 (प्लस/माइनस 11) और जेडीएस को 12 (प्लस/माइनस 7) सीटें मिल सकती है.
कर्नाटक चुनाव परिणाम: डीके शिवकुमार की जीत, पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं के संग मनाया जश्न
Advertisement