कर्नाटक में सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा इसे लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच खींचतान चल रही है, लेकिन इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर विधायक उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. दरअसल, कर्नाटक में कांग्रेस के दो बड़े नेता हैं, जो मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच मतभेद की खबरें इस समय चर्चा में हैं. लेकिन सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा इसका फैसला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे लेंगे.
Advertisement
Advertisement
सीएम के चेहरे को लेकर चल रहे विवाद के बीच पार्टी ने इसके समाधान के लिए पर्यवेक्षकों की तीन सदस्यीय टीम का गठन किया था. टीम विधायकों से चर्चा कर पार्टी आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बात करने के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे पर अंतिम फैसला लेंगे. उधर जानकारी सामने आ रही है कि सिद्धरमैया पार्टी आलाकमान से मिलने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं.
कौन हैं सिद्धारमैया?
सिद्धारमैया कुरुबा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और इस समुदाय की राज्य में तीसरी सबसे बड़ी आबादी है. सिद्धारमैया पहले जेडीएस में थे लेकिन वहां से उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. उस समय, सिद्धारमैया ने ‘राजनीति से संन्यास लेने’ और कानूनी पेशे में लौटने की बात कही थी. सिद्धारमैया ने लोकदल के टिकट पर चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से जीतकर 1983 में पहली बार विधान सभा में प्रवेश किया था. वह इस सीट से पांच बार जीत चुके हैं. इस सीट से उन्हें तीन बार हार का भी सामना करना पड़ा था.
12 अगस्त, 1948 को मैसूर जिले के सिद्धरमहुंडी गांव में जन्मे सिद्धारमैया ने मैसूर विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक और बाद में यहीं से कानून की डिग्री हासिल की है.
माहौल बनाने की कोशिश
मुख्यमंत्री की रेस में फिलहाल दो ही नाम सुर्खियों में हैं- डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया, दोनों नेताओं ने जमीन पर अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया है. एक तरफ सिद्धारमैया अपने समर्थकों से खड़गे से मिले तो दूसरी तरफ डीके समर्थकों ने नारेबाजी कर नया माहौल बनाने की कोशिश की है. हालांकि, माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री को लेकर अंतिम फैसला कांग्रेस आलाकमान ही करेगा.
कर्नाटक: बजरंग दल के खिलाफ खड़गे ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, पंजाब कोर्ट ने जारी किया समन
Advertisement