वडोदरा: पाकिस्तान ने समुद्र में मछली पकड़ने के दौरान पकड़े गए गुजरात के 184 मछुआरों को रिहा कर दिया है. सभी मछुआरे आज सुबह 5 बजे अमृतसर-कोचुवेली एक्सप्रेस ट्रेन से गुजरात लौट आए हैं. राज्य के मत्स्य मंत्री राघवजी पटेल ने वडोदरा रेलवे स्टेशन पर इन मछुआरों का स्वागत किया. इस दौरान मछुआरों के चेहरों पर वतन लौटने की खुशी साफ नजर आई, हालांकि मछुआरों ने पाकिस्तानी जेलों में उनके साथ हुई प्रताड़ना को लेकर अपनी पीड़ा जाहिर की. पाकिस्तान से लौटे कुछ मछुआरे 3 या 5 साल तक कराची जेल में बंद रहे.
Advertisement
Advertisement
पाकिस्तान की जेल से रिहा हुए कोडिनार के कांति मकवाना ने कहा कि हम समुद्र में भारतीय सीमा क्षेत्र में थे, लेकिन पानी के बहाव के कारण हम पाकिस्तान की ओर बढ़ रहे थे. इस समय, पाकिस्तानी सेना ने आकर हमें गिरफ्तार कर लिया और हमें कराची जेल भेज दिया. मुझे साढ़े तीन साल तक जेल में रखा, 11 मई को कराची जेल से रिहा हुए और आज वडोदरा पहुंचे हैं. आज हम बहुत प्रसन्न हैं. पाकिस्तानी जेलों में काफी यातनाएं झेलनी पड़ीं, समय पर खाना नहीं मिलता था. लेकिन अब वतन वापसी के बाद हम अपने परिवार से मिलने को बेताब हैं.
गुजरात के मत्स्य मंत्री राघवजी पटेल ने इस मौके पर कहा कि गुजरात के करीब 184 मछुआरे भाई पाकिस्तान की जेल में बंद थे. भारत सरकार के प्रयासों से मछुआरों से मुक्त कराया गया और आज वाघा बॉर्डर से वापस घर लाया गया है. पकड़े गए मछुआरों की पहचान स्थापित करने के बाद मत्स्य विभाग द्वारा राज्य सरकार के माध्यम से विदेश मंत्रालय को सूची भेजी गई थी और उसके आधार पर दूतावास के माध्यम से सत्यापन किया जाता है. इन मछुआरों के वाघा बॉर्डर पर आने पर दोबारा सत्यापन किया जाता है. इतना ही नहीं उनके स्वास्थ्य की भी जांच की जाती है, बाद में उनके लिए परिवहन की व्यवस्था की जाती है.
गुजरात के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, दीव और गोवा के मछुआरों को ट्रेन से वडोदरा लाया गया और वहां उनका स्वागत किया गया फिर इन तमाम को बस के जरिए उनके घर भेज दिया गया. रिहा किए गए मछुआरों में गुजरात के 184, आंध्र प्रदेश के 3, दीव के 4, महाराष्ट्र के 5 और उत्तर प्रदेश के 2 मछुआरे शामिल हैं. गुजरात में 184 में से गिर-सोमनाथ जिले के 152 मछुआरे है. लंबे समय के बाद परिवार से मिलने की खुशी मछुआरों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई.
गुजरात में ऑरेंज अलर्ट जारी, अहमदाबाद-भावनगर और पाटन 43.5 डिग्री के साथ सबसे गर्म
Advertisement