जयपुर: राजस्थान में जन संघर्ष यात्रा समाप्त होने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गहलोत सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. सचिन पायलट ने सार्वजनिक तौर पर सरकार के खिलाफ बागी तेवर अपनाते हुए बड़ा ऐलान किया है. जन संघर्ष यात्रा के समापन पर आज राजधानी जयपुर में जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें पायलट ने गहलोत सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए खुली चेतावनी दी है. पायलट ने कहा कि अगर सरकार पेपर लीक से प्रभावित अभ्यर्थियों को मुआवजा नहीं देती है और वसुंधरा सरकार में भ्रष्टाचार की जांच नहीं कराती है तो वह पूरे राज्य में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
Advertisement
Advertisement
राजस्थान के महापुरा में अपनी जन संघर्ष यात्रा के पांचवे व आखिरी दिन मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि मैं भ्रष्टाचार के ख़िलाफ यात्रा कर रहा हूं इसमें कोई विरोधाभास नहीं है. मैंने कभी किसी की बुराई नहीं की, किसी पर आरोप नहीं लगाया, मेरी किसी से कभी अनबन नहीं हुई, मैं वही बात कह रहा हूं जो कांग्रेस के नेताओं सहित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कही थी और वह है कि सरकार भ्रष्टाचार के ख़िलाफ जांच करेगी.
इसके अलावा पायलट ने कहा कि पेपर लीक भ्रष्टाचार की वजह से होता है. जब तक हम मूलचूक परिवर्तन नहीं करेंगे और जब तक कार्टेल पर प्रहार नहीं करेंगे तब तक सुधार नहीं होगा. पिछली सरकारों में हुए भ्रष्टाचार पर हम प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पाए हैं अब उसपर कार्रवाई करने का समय आ गया है. हमने जो कर्नाटक में भाजपा सरकार पर 40% भ्रष्ट सरकार का आरोप लगाया था, वह आरोप लोगों ने सच माना इसलिए लोगों ने कांग्रेस को भारी बहुमत दिया है. अब जब हम सरकार बना रहे हैं तो हमें कार्रवाई करनी पड़ेगी. मैं ठीक वही मांग राजस्थान में कर रहा हूं और पिछले 4 साल से कर रहा हूं.
गौरतलब है कि सचिन पायलट वसुंधरा राजे के शासन में हुए भ्रष्टाचार की जांच का मांग कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने एक दिन का उपवास भी किया था, लेकिन जब राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उन्होंने जनसंघर्ष यात्रा निकालने का ऐलान किया था. 5 दिन की यात्रा खत्म हो गई है और अब उन्होंने एक बार फिर से गहलोत सरकार को 15 दिन में कार्रवाई करने की चेतावनी दी है नहीं तो फिर से राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है.
भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम का किया दौरा
Advertisement