जूनागढ़ के चिकित्सक डॉ. अतुल चग के सुसाइड नोट के आधार पर राजेश चुडास्मा और उनके पिता नारन चुडास्मा के खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
Advertisement
Advertisement
डॉ. अतुल चग द्वारा लिखे गए सुसाइड लेटर में राजेश चुडास्मा और उनके पिता नारन चुडास्मा पर लगातार दबाव बनाने का आरोप लगाया था. सुसाइड नोट मिलने के बावजूद जूनागढ़ पुलिस ने शुरुआत में सांसद चुडास्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से परहेज कर रही थी. लेकिन डॉक्टर चग के पुत्र हितार्थ चग की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आईपीईसी 306, 506 और 114 के तहत शिकायत दर्ज की गई है. घटना के तीन महीने बाद सुसाइड नोट के आधार पर सांसद राजेश चुडास्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
डॉक्टर चग के पुत्र हितार्थ को न्याय दिलाने के लिए पूरा लोहाना समाज मैदान में उतर गया था और निरंतर न्याय के लिए सरकार और स्थानीय सरकार को अभ्यावेदन दे रहा था.
शिवकुमार या सिद्धारमैया? खड़गे के घर पहुंचे राहुल गांधी, कांग्रेस में CM पद को लेकर मंथन जारी
Advertisement