चक्रवाती तूफान ‘बिपरजोय’ भारत के पश्चिमी तट पर अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मुंबई से केरल तक तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं. समुद्र के बीच से ऊंची-ऊंची लहरें उठकर किनारे पर आ रही हैं. चक्रवात की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विज्ञान भवन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आपदा प्रबंधन मंत्रियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षती की और राज्यों की ओर से चक्रवाती तूफान की तैयारियों की समीक्षा की.
Advertisement
Advertisement
आपदा से निपटने के लिए टीमें तैनात: अमित शाह
गुजरात सहित देश के कई राज्यों में चक्रवाती तूफान बिपारजोय का खतरा मंडरा रहा है. समीक्षा बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि चक्रवात से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए टीमों को लगाया गया है. उन्होंने कहा कि देश में आपदा से निपटने के लिए आपदा सूचना प्रणाली पोर्टल, 112 सपोर्ट सिस्टम, 241 विश्वविद्यालय तैयार किए गए हैं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में केंद्र सरकार और राज्यों ने इस क्षेत्र में बहुत कुछ हासिल किया है. इससे कोई इंकार नहीं कर सकता. लेकिन हम संतुष्ट नहीं रह सकते क्योंकि आपदाओं ने अपना रूप बदल लिया है और उनकी आवृत्ति और तीव्रता बढ़ गई है. हमें और व्यापक योजना बनानी होगी. कई प्रकार के नए क्षेत्रों में भी आपदा का अनुभव आ रहा है. इन सभी के लिए हमें अपने आप को तैयार करना पड़ेगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि आप लोगों ने रिकॉर्ड स्तर पर जो अपना बयान रखा है, उसका मेरा विभाग बिंदुवार अध्यन कर राज्यों को प्रतिक्रिया देगा. इस पर आने वाले समय में क्या-क्या कार्यवाही हो सकती है, इस पर चर्चा करेंगे.
बिहार में महागठबंधन को लगा बड़ा झटका, जीतन राम मांझी के बेटे ने नीतीश मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा
Advertisement