रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग और खतरनाक होती जा रही है. रूसी परमाणु हथियारों का पहला जखीरा बेलारूस पहुंच गया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कल कहा कि मास्को ने बेलारूस को परमाणु हथियारों का पहला जखीरा भेजा है. सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि बाकी परमाणु हथियार गर्मियों के अंत तक भेज दिए जाएंगे.
Advertisement
Advertisement
रूस यूक्रेन की सीमा से लगे देश में परमाणु बम तैनात करने की योजना के साथ आगे बढ़ रहा है. युद्ध में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में पुतिन ने कहा, ‘यह उन सभी के लिए बहुत बड़ा झटका है जो रूस और उसकी रणनीतिक हार के बारे में सोचते हैं.’ बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने भी दावा किया है कि उनके देश को रूस से बम और मिसाइलों का पहला खेप मिल चुका है.
बेलारूस रूस का अहम सहयोगी
लुकाशेंको को रूस का अहम सहयोगी माना जाता है. बेलारूस यूक्रेन और रूस दोनों के साथ सीमा साझा करता है. जब रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया, तो उसने बेलारूस को लॉन्चपैड के रूप में इस्तेमाल किया और अपना युद्ध अभियान शुरू किया था. लुकाशेंको लगभग 30 वर्षों से सत्ता में हैं. 2020 में लुकाशेंको लगातार छठी बार बेलारूस के राष्ट्रपति चुने गए थे, हालांकि चुनाव विवादित था और देश में बहुत हिंसा हुई थी.
गौरतलब है कि फरवरी में रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को एक साल पूरा हो चुका है. यूक्रेन के साथ युद्ध के बीच में, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने घोषणा की कि वह बेलारूस को रणनीतिक परमाणु हथियार तैनात कर रहे हैं. 1990 के बाद यह पहली बार होगा जब रूस अपनी सीमाओं के बाहर परमाणु हथियार तैनात करेगा. पुतिन ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब यूक्रेन में युद्ध की वजह से उसका पश्चिमी देशों के साथ तनाव बढ़ रहा है.
मणिपुर में उपद्रवियों के निशाने पर बीजेपी नेता, रातभर चली सुरक्षाबलों से झड़प, 2 लोग घायल
Advertisement