महाराष्ट्र राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा है कि उनकी पार्टी ने अजीत पवार और आठ अन्य बागी नेताओं को अयोग्य घोषित करने के लिए चुनाव आयोग में याचिका दायर की है. रविवार देर रात एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पाटिल ने कहा कि अयोग्यता याचिका विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को भी भेज दी गई है. हम जल्द से जल्द ठोस दस्तावेज भेजेंगे.
Advertisement
Advertisement
महाराष्ट्र NCP अध्यक्ष जयंत पाटिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आगे कहा कि शरद पवार ने अपनी भूमिका स्पष्ट की है, उनकी भूमिका पर कोई शक नहीं है. कानूनी रूप से जो भी आवश्यक कदम हैं वो उठाए जाएंगे. हमारा उनपर(अजीत पवार) विश्वास था कि वे ऐसा नहीं करेंगे. इसमें किसी तरह की पूछताछ या भनक लगने की बात नहीं थी. सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय दिया है उसमें लिखा है कि पार्टी अपने स्थान पर रहती है लेकिन विधायक आते जाते रहते हैं. हमारे जो मुख्य सचेतक थे वे भी वहां जाकर मंत्री हो गए हैं. उनकी जगह हमने जितेंद्र आव्हाड को मुख्य सचेतक नियुक्त करने का निर्णय लिया है.
जयंत पाटिल के मुताबिक हमारी पार्टी के कुछ नेता MLA अब वहां जाकर शपथ लिया और अब वे मंत्री हो गए हैं. यह हमारी नीति नहीं थी. महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना और NCP का जो गठबंधन है हमारी नीति उसमें रहने की है. जो लोग गए हैं उन्होंने पार्टी के खिलाफ निर्णय लिया है. 5 जुलाई को शरद पवार के नेतृत्व में महाराष्ट्र जिले के सभी कार्यकर्ता और नेती की बैठक होगी.
अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
इससे पहले एनसीपी नेता अजित पवार ने रविवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके साथ पार्टी के आठ अन्य विधायक भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में शामिल हो गए हैं. अजित पवार ने कहा कि सभी विधायक उनके साथ हैं और एक पार्टी के तौर पर शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल हुए हैं. उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि सभी विधायक मेरे साथ हैं. हम यहां एक पार्टी के रूप में आए हैं. हमने सभी वरिष्ठों को भी सूचित कर दिया है. लोकतंत्र में बहुमत को महत्व दिया जाता है. हमारी पार्टी 24 साल पुरानी है और युवा नेतृत्व को आगे आना चाहिए. अगले विस्तार में कुछ और मंत्री जोड़े जाएंगे.
संजय राउत का दावा शिंदे कुछ दिनों के मेहमान, महाराष्ट्र का CM बदलने वाला है
Advertisement