दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष और भाजपा दोनों चुनाव मोड में आ गई हैं. लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी नेताओं का बेंगलुरु में जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी एनडीए के सहयोग के जरिए अपनी ताकत दिखाने जा रही है. 18 जुलाई को शाम 5 बजे दिल्ली के अशोक होटल में एनडीए की बैठक होने जा रही है. बैठक का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. लेकिन इस बैठक को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है.
Advertisement
Advertisement
NDA की इस बैठक पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे ताज्जुब है कि मोदी जी ने राज्यसभा में कहा था कि मैं सभी विपक्षियों पर अकेला भारी हूं. अगर वो सभी विपक्षियों पर अकेले भारी हैं तो वो 30 पार्टियों को क्यों एकत्रित कर रहे हैं. इसके साथ वो लोग उन 30 पार्टियों का नाम तो बताएं. हमारे साथ जो लोग हैं, वो हमेशा हमारे साथ रहे हैं. हमने संसद और संसद के बाहर भी मिलकर काम किया है. हम जो कर रहे हैं, उसे देखकर वो घबरा गए हैं.
वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि ये जो कुनबा (परिवार) बना है उसे देखकर आज बीजेपी को नींद नहीं आ रही है. बीजेपी डरी हुई और कल की जो गतिविधियां है वो साफ कर रही हैं कि मोदी जी 2024 में वापस नहीं रहे हैं क्योंकि देश के लोगों ने मन बना लिया है.
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने विपक्षी दल की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कुछ नेता आज नहीं आ रहे हैं कल आएंगे और यह बैठक कल सुबह होने वाली है. 11 बजे बैठक शुरु होगी और शाम 4 बजे सभी पार्टियों के नेता देश को संबोधित करेंगे लेकिन हमारी पटना के बैठक के बाद अचानक प्रधानमंत्री को NDA का ख्याल आया, NDA में एक नई जान फूंकने की कोशिश की जा रही है.
बेंगलुरु में विपक्ष और NDA की बैठक पर बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 2024 की पूरी तैयारी है. बैठक की शुरूआत बिहार की मिट्टी से हुई है, इसका मतलब ये है कि महागठबंधन की बैठक सफल रहेगी. NDA के बैठक बुलाने से कुछ नहीं होता है. देश की जनता ने देख लिया है कि किस तरह से इन लोगों ने धोखधड़ी करने का काम किया है.
बेंगलुरु में लगा विपक्षी नेताओं का जमावड़ा, जानिए कौन-कौन पहुंचा और किसने क्या कहा?
Advertisement