अहमदाबाद: गुजरात में बारिश का तीन सिस्टम सक्रिय होने की वजह से कई जगहों पर भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है. बारिश का तीसरा दौर कल से शुरू होगा. 18, 19 और 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान है. गिर सोमनाथ, भावनगर, वलसाड, नवसारी, सूरत में भारी बारिश का अनुमान है. अगले सात दिनों तक अहमदाबाद में बारिश का मौसम बना रहेगा. बारिश के पूर्वानुमान के चलते सोराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. राज्य में मानसून के दो दौर पूरे हो चुके हैं और सीजन की कुल 52.34 फीसदी बारिश हो चुकी है. अब किसानों की नजर तीसरे दौर की बारिश पर टिकी हुई है.
Advertisement
Advertisement
अगले 72 घंटों में भारी बारिश की संभावना
गुजरात में बारिश को लेकर अहमदाबाद मौसम विभाग की निदेशक मनोरमा मोहंती ने मीडिया को बताया है कि 18, 19 और 20 तारीख को बारिश का अनुमान है क्योंकि एक और सिस्टम सक्रिय हो रहा है. इस दौरान भारी से अतिभारी बारिश की भी संभावना है. मानसून के दूसरे दौर में लगभग पूरे गुजरात में बारिश हुई थी. मनोरमा मोहंती ने आगे कहा है कि दक्षिण गुजरात के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है. जबकि 19 तारीख को पूरे गुजरात में बारिश के आसार हैं. वहीं मौसम विशेषज्ञ अंबालाल पटेल ने भी बड़ी भविष्यवाणी की है. अगले 72 घंटों में भारी बारिश की संभावना है. मध्य गुजरात में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है.
दाहोद, वडोदरा, नर्मदा और डांग जिलों में सबसे कम वर्षा
राज्य में बारिश के दो दौर में क्षेत्रवार स्थिति देखें तो कच्छ में 112.09 प्रतिशत, उत्तर गुजरात में 51.02 प्रतिशत, मध्य गुजरात में 41.18 प्रतिशत, सौराष्ट्र में 69.23 प्रतिशत और दक्षिण गुजरात में 43.25 प्रतिशत बारिश हुई है. दाहोद, वडोदरा, नर्मदा और डांग जिला में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है. दाहोद में 32.33 फीसदी, वडोदरा में 35.12 फीसदी, डांग में 30.70 फीसदी और नर्मदा जिले में 33.21 फीसदी बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश की बात करें तो कच्छ में 112.09, अमरेली में 63.73, बोटाद में 68.96, गिर सोमनाथ में 73.96 फीसदी बारिश दर्ज की गई है. जामनगर में 71.06, जूनागढ़ में 95.27 और राजकोट जिले में 73.43 फीसदी बारिश हुई है.
राजकोट में रील बनाने को लेकर दो दोस्तों के बीच खेला गया खूनी खेल, 19 वर्षीय युवक की मौत
Advertisement