अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर देर रात भयानक हादसा हो गया था. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में एक कांस्टेबल और एक होम गार्ड की भी मौत होने की जानकारी है. जबकि 15 से 20 लोग घायल हुए हैं.
Advertisement
Advertisement
9 की मौत
देर रात अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर थार और डंपर के बीच टक्कर हो गई थी, जिसे देखने के लिए लोग इकट्ठा हुए थे. उसी वक्त कर्णावती क्लब की ओर से आ रही जगुआर कार 160 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से दौड़ते हुए हादसा देख रही भीड़ को रौंद दिया. इस भीषण सड़क हादसे में पुलिस कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र सिंह समेत 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे के बाद इस्कॉन ब्रिज में लाशों की ढेर लग गई, जिधर देखो उधर खून ही खून था, सूत्रों के मुताबिक जगुआर कार गोता इलाके का कुख्यात छवि वाले एक व्यक्ति का बेटा चला रहा था और उसके साथ एक लड़की भी थी. हादसे में घायल हुए लोगों को सोला सिविल ले जाया गया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. मरने वाले अधिकतर लोग नौजवान हैं.
सोला सिविल अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी कृपा पटेल के मुताबिक 12 लोगों को अस्पताल लाया गया था जिनमें से 9 की मौत हो चुकी थी. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. रात करीब 1:30 बजे से लोग आना शुरू हो गए थे. पहले 4 मरीज आए थे और 3 शव आए थे, एक मरीज की आधे घंटे में मृत्यु हो गई. कुल 9 शव आए हैं. सबका पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
वहीं इस हादसे को लेकर अहमदाबाद ट्रैफिक डीसीपी नीताबेन देसाई ने कहा कि कल रात जो हादसा हुआ उसमें 9 लोगों की मृत्यु हो गई और 10-11 लोग घायल हो गए हैं. कार चालक अस्पताल में है और डॉक्टर की सलाह के मुताबिक हम उसे गिरफ़्तार कर लेंगे. इस मामले में सभी मृतकों को न्याय मिले, हम ऐसी कोशिश करेंगे.
अहमदाबाद: पूर्व-पश्चिम और उत्तर-दक्षिण दोनों कॉरिडोर पर दो अतिरिक्त मेट्रो ट्रेन चलाने का फैसला
Advertisement