दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का आज छठा दिन है. संसद के दोनों सदनों में मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है. इस बीच विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने गुरुवार को बड़ी बैठक बुलाई है. बैठक में विपक्षी दलों के सांसद काले कपड़े पहनकर पहुंचे हैं. विपक्षी सांसदों ने मणिपुर पर बहस की अनुमति नहीं देने और अविश्वास प्रस्ताव पर बहस शुरू नहीं करने के खिलाफ काले कपड़े पहनकर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि बैठक में विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी रणनीति बनाई. विपक्ष सरकार से अविश्वास प्रस्ताव पर तत्काल बहस की मांग करेगा.
Advertisement
Advertisement
अविश्वास प्रस्ताव पर हंगामे के बाद लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित, राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा
आज सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया जिसके बाद लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. साथ ही इस बात को लेकर भी असमंजस है कि राज्यसभा कितने समय तक चलेगी. फिलहाल राज्यसभा की कार्यवाही जारी है. राज्यसभा में विपक्ष लगातार नारेबाजी कर रहा है और साथ ही राघव चड्ढा ने कहा कि काले कपड़े इसलिए पहनकर आए हैं ताकि सरकार जाग जाए.
संसद में चल रहे गतिरोध पर सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि कोई विरोध प्रदर्शन नहीं होगा…हर कोई काले कपड़े पहनेगा या अपनी बांह पर काला कपड़ा बांधेगा…हम चिंतित हैं क्योंकि मणिपुर की सीमा म्यांमार से लगती है, जहां सैन्य शासन है और आतंकवादियों को पनाह देता है.
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर के लोगों के घाव पर नमक छिड़क रहे हैं. जिस समय हम बोल रहे हैं कि वे मणिपुर जाकर देश की व्यवस्था संभाले, राष्ट्रहित में काम करें उस समय वे यहां भाषण दे रहे हैं. पहली बार हमें ऐसा PM मिला है, जो देश के एक हिस्से में आग लगने के बावजूद अपने भाषण में मग्न हैं…यह काला कपड़ा PM मोदी के अहंकार के खिलाफ है.
सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया
दरअसल, मणिपुर में 3 मई से हिंसा जारी है. यहां अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मणिपुर हिंसा पर दोनों सदनों में घमासान जारी है. विपक्ष की मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के साथ ही इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए. वहीं सरकार गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर चर्चा करना चाहती है. ऐसे में कांग्रेस सांसद गौरव गोगई ने बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था. स्पीकर ओम बिरला ने इसे स्वीकार कर लिया है. हालांकि, इस संबंध में चर्चा के लिए अभी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.
बिहार: कटिहार में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की फायरिंग, 1 की मौत
Advertisement