दिल्ली: संसद में मॉनसून सत्र चल रहा है और मणिपुर के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. संसद में चल रहे मानसून सत्र का आज छठा दिन है. इस बीच विपक्षी महागठबंधन इंडिया ने आज एक अहम बैठक बुलाई थी. विपक्षी सांसद काले कपड़े पहनकर बैठक में शामिल हुए. विपक्ष के इस ब्लैक प्रोटेस्ट को लेकर राज्यसभा में भाजपा नेता पीयूष गोयल ने बड़ा हमला बोला है.
Advertisement
Advertisement
विपक्षी सांसदों द्वारा पहने जाने वाले काले कपड़ों पर राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि यह काले कपड़े पहनने वाले लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि देश की बढ़ती हुई ताकत आज क्या है? जिनका मन और तन काला है उनके दिल में क्या छुपा है? इनका वर्तमान, भूत और भविष्य काला है लेकिन हमें उम्मीद है कि उनकी जिंदगी में भी रोशनी आएगी.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि उस दिन प्रधानमंत्री ने कहा था कि 2023 में आप अविश्वास प्रस्ताव लाइए, वे तैयारी करके आए पर उसमें भी विविधता है. कांग्रेस पार्टी ने बिना किसी विपक्षी पार्टी से बातचीत किए अविश्वास प्रस्ताव दिया है. अविश्वास प्रस्ताव लाने से और काले कपड़े पहनने से कुछ नहीं होगा, बाद में काला पहनकर ही घूमना पड़ेगा. हमारे गृह मंत्री 3 दिन के लिए मणिपुर गए थे.
विपक्षी नेताओं द्वारा काले कपड़े पहनकर मणिपुर मुद्दे के लेकर विरोध प्रदर्शन के मामले पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि विपक्ष का काम है विरोध करना, वे करें. देश बहुत तेज़ी से तरक्की कर रहा है लेकिन उन्हें यह पसंद नहीं आ रहा है. वे कुछ भी करें उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी की सोच बहुत आगे की है. PM ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का सपना देखा है, क्या वे इसे रोकना चाहते हैं?
मणिपुर में एक बार फिर भड़की हिंसा, अब गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा चुराचांदपुर जिला
Advertisement