दिल्ली: संसद के दोनों सदनों में मानसून सत्र हंगामेदार नजर आ रहा है. लोकसभा में आज दिल्ली सेवा विधेयक पर चर्चा हुई, लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मणिपुर मुद्दे पर हंगामा बढ़ने पर स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. उधर, राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के नोटिस का जवाब देने के लिए पीएम मोदी को बुलाने से इनकार कर दिया, जिससे विपक्ष नाराज होकर वॉकआउट कर दिया.
Advertisement
Advertisement
राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ ने क्या कहा?
मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी दल लगातार हंगामा कर रहे हैं और प्रधानमंत्री से जवाब मांग रहे हैं. आज भी जब विपक्ष ने ये मांग की तो स्पीकर जगदीप धनखड़ ने कहा कि स्पीकर की तरफ से ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया जाएगा. मैं कोई निर्देश नहीं दे सकता और ना ही देने जा रहा हूं. स्पीकर ने नियम 267 के तहत दायर 60 नोटिसों पर चर्चा करने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि जब राज्यसभा सभापति ने कहा कि हमने मणिपुर पर चर्चा के लिए नोटिस स्वीकार कर लिया है और इसके लिए नाम मांगे हैं, तो हमने बोलना शुरू किया लेकिन फिर उन्होंने (विपक्ष) नियम का हवाला देते हुए बहाना बना दिया. इसका मतलब है कि वे सिर्फ बहाने बना रहे हैं, चर्चा नहीं चाहते हैं. लोकसभा में दिल्ली (NCT) से संबंधित एक महत्वपूर्ण विधेयक का अवलोकन किया जाएगा, इसलिए आज उस पर चर्चा की जाएगी. राज्यसभा में हमारे तीन विधेयक लगे हुए हैं.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा?
वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आज विपक्षी गठबंधन के सांसद मणिपुर मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. चौधरी ने कहा कि हम राष्ट्रपति से मिलेंगे और उन्हें मणिपुर की स्थिति से अवगत कराएंगे. हम उनके साथ मणिपुर की अपनी यात्रा के दौरान प्राप्त अनुभवों को साझा करेंगे.
नीतीश सरकार की बड़ी जीत, हाईकोर्ट ने जाति आधारित जनगणना को दी हरी झंडी
Advertisement