मुंबई: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की अगली बैठक मुंबई में होगी. साथ ही यह भी घोषणा की गई है कि यह बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी. इससे पहले बिहार के पटना और कर्नाटक के बेंगलुरु में भी बैठकें हो चुकी हैं. इस बैठक से पहले आज महाविकास अघाड़ी से जुड़े नेताओं ने एक बैठक बुलाई थी. बैठक खत्म होने के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हमने चर्चा की है कि बैठक को सही तरीके से कैसे आयोजित किया जाए. इस बैठक की मेजबानी महाविकास अघाड़ी करेगी.
Advertisement
Advertisement
विपक्ष के तीसरी महाबैठक को लेकर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने मुंबई में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पटना और बेंगलुरु के बाद I.N.D.I.A. की बैठक 31 अगस्त-1 सितंबर को मुंबई में होगी. बैठक की मेजबानी शिवसेना करेगी और इसकी मेजबानी उद्धव ठाकरे करेंगे. हमारे साथ कांग्रेस और एनसीपी भी होंगी. आज की बैठक में शरद पवार, सुप्रिया सुले, पृथ्वीराज चव्हाण, नाना पटोले, अशोक चव्हाण और अन्य लोग थे.
इससे पहले बेंगलुरु में हुई बैठक में विपक्ष अपने नए गठबंधन को ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक ऑल इनक्लूसिव अलायंस’ नाम दिया था. मुंबई में होने वाली यह बैठक भी बेंगलुरु जैसी ही होगी. जिसमें पहले दिन यानी 31 अगस्त को डिनर का कार्यक्रम रखा गया है. एक सितंबर को दिन में मुख्य बैठक होगी. उसी दिन बैठक के बाद विपक्षी गठबंधन के नेता संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
एनसीपी-शिवसेना उद्धव ठाकरे ग्रुप करेगी मेजबानी
शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक की मेजबानी करेंगी. दोनों पार्टियां महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा हैं. इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर 23 जून को विपक्षी दलों की पहली बैठक पटना में हुई थी. इस बैठक में अगले चुनाव में पीएम मोदी को सत्ता से हटाने के लिए एकजुट होकर चुनाव लड़ने की रणनीति पर सहमति बनी थी.
राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने की मांग तेज, अधीर रंजन बोले- लोकसभा अध्यक्ष सुनिश्चित करें कि…
Advertisement