अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बीच गुजरात चुनाव को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. पिछली विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखनो को मिला था. जिसके चलते बीजेपी को शानदार जीत और कांग्रेस को शर्मनाक हार मिली थी. गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का खाता खुला था और उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है. लेकिन अब गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन कर लिया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने मीडिया से कहा कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गुजरात में गठबंधन कर लड़ेंगी. लेकिन अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.
Advertisement
Advertisement
I.N.D.I.A का गठबंधन गुजरात में भी लागू होगा
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि I.N.D.I.A. का गठबंधन गुजरात में भी लागू होगा. हम फिलहाल राज्य में सीटों की जांच कर रहे हैं. राज्य में हम कांग्रेस के साथ सीटें साझा कर चुनाव लड़ेंगे. चुनाव I.N.D.I.A गठबंधन के साथ लड़ा जाएगा और हमें पूरा यकीन है कि इस बार लोकसभा चुनाव में अगर सीटों के बंटवारे में सही फैसले लिए गए तो बीजेपी गुजरात में 26 की 26 सीटें नहीं जीत पाएगी. बीजेपी इस गठबंधन से डरी हुई है और उन्हें पता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन एनडीए को हरा देगा. प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी नेता भी I.N.D.I.A की आलोचना कर रहे हैं.
#WATCH मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से एक बार मुलाकात कर चुका हूं और अभी तक I.N.D.I.A गठबंधन की प्राथमिक बैठक चल रही है… इसके बाद जब बैठकें बढ़ेंगी, तो हमें सीट बंटवारे पर स्पष्टता मिलेगी, लेकिन चूंकि AAP ने गुजरात में भी अच्छा प्रदर्शन किया है तो स्वाभाविक तौर पर… pic.twitter.com/MgxJ1NT8SX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2023
कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा नतीजे के लिए AAP को जिम्मेदार ठहराया था
गुजरात में पिछली विधानसभा में आम आदमी पार्टी को सिर्फ 5 सीटें और 13 फीसदी वोट मिले थे. जबकि असदुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम को 0.29 फीसदी वोट मिले थे. इन दोनों पार्टियों ने गुजरात में कांग्रेस को भारी नुकसान पहुंचाया था जिसकी वजह से गुजरात कांग्रेस ने अपना अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए 17 सीटों पर जीत हासिल कर पाई थी. इस बड़ी हार का एक मुख्य कारण आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम जैसी पार्टियों का कांग्रेस को वोट बैंक में सेंध लगाना था.
चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने गुजरात में कांग्रेस की हार के लिए तीन पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि गुजरात के नतीजे बेहद निराशाजनक और कांग्रेस के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की हार के लिए बीजेपी, आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम जिम्मेदार हैं.
नूंह हिंसा: गुरुग्राम से हटाई गई धारा 144, हालात सामान्य पर जिला प्रशासन ने लिया फैसला
Advertisement