विपक्ष के हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे के भेंट चढ़ गई, जिसकी वजह से कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. उसके बाद जब कार्यवाही फिर शुरू हुई तो टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने हंगामा शुरू कर दिया जिसकी वजह से राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने उनको पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है.
Advertisement
Advertisement
डेरेक ओ ब्रायन को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया
राज्यसभा में TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा सदस्य के रूप में अशोभनीय अभद्र व्यवहार के लिए मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया. सदन के नेता पीयूष गोयल ने सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डालने, सभापति की अवज्ञा करने और सदन में लगातार अशांति पैदा करने के लिए उनके निलंबन के लिए एक प्रस्ताव पेश किया है.
मौजूदा संसद सत्र के शेष समय के लिए TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन के निलंबन पर राज्यसभा सांसद महेश जेठमलानी ने कहा कि वह इस तरह की कार्रवाई को आमंत्रित कर रहे थे. मुझे लगता है कि उन्हें पहले ही चार बार चेतावनी दी गई थी लेकिन वे नहीं माने. इसलिए, मुझे लगता है कि सभापति के पास कोई अन्य विकल्प नहीं था.
#WATCH राज्यसभा में TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा सदस्य के रूप में अशोभनीय अभद्र व्यवहार के लिए मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया।
सदन के नेता पीयूष गोयल ने सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डालने, सभापति की अवज्ञा करने और सदन में लगातार अशांति पैदा करने… pic.twitter.com/Ub5W98sRsz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2023
बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म
इससे पहले विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए निलंबित कर दी गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन को अहंकारी गठबंधन बताया है. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है.
भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री और भाजपा सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये ‘घमंडिया’ गठबंधन अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है. हमारे पास बहुमत है, हमें समझ नहीं आ रहा कि वे प्रस्ताव क्यों लाए, लेकिन शायद वे यह परखना चाहते हैं कि क्या वे एक हैं. उन्होंने कल राज्यसभा में इसका परीक्षण किया लेकिन राज्यसभा में दिए गए भाषणों से यह स्पष्ट हो गया कि उनके पास कोई मजबूत आधार नहीं है. हमें जितना मिलना चाहिए था उससे एक वोट अधिक मिला. आज बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा हुई.
बीमार पूर्व PM मनमोहन को संसद में लाने से BJP नाराज, कहा- कांग्रेस की इस हरकत को देश याद रखेगा
Advertisement