दिल्ली सेवा विधेयक संसद के दोनों सदनों में पास होने के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत आतिशी को सेवा एवं सतर्कता विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को सेवा और सतर्कता विभाग आवंटित करने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक फाइल भेजी है. दोनों विभाग पहले सौरभ भारद्वाज संभाल रहे थे.
Advertisement
Advertisement
दिल्ली सर्विस बिल राज्यसभा में भी पास
दिल्ली सेवा विधेयक संसद के दोनों सदनों में पास होने के बाद आज अरविंद केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया और आतिशी को दो अहम विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी है. इस फैसले के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जिन विभागों को जिम्मेदारी दी है उनमें दिल्ली सेवा और विजिलेंस विभाग शामिल हैं. गौरतलब है कि दिल्ली सेवा विधेयक कल राज्यसभा में लंबी चर्चा और वोटिंग के बाद पारित हो गया है.
राज्यसभा में बिल पास होने के बाद केजरीवाल ने क्या कहा?
राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पास होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इससे साफ जाहिर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं के मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता, दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को जिताकर साफ कहा है कि दिल्ली में दख़लंदाज़ी मत करना लेकिन मोदी जी जनता की बात नहीं सुनना चाहते हैं. संसद में अमित शाह जी ने कहा कि हमारे पास कानून पारित करने की शक्ति है. आपको लोगों के लिए काम करने की शक्ति दी गई है, उनके अधिकार छीनने की नहीं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं जो भी करता हूं दिल्ली की जनता उसमें मेरा समर्थन करती है और उन्होंने मुझे चुनाव में जीत दिलाकर अपना समर्थन दिखाया है. भाजपा सिर्फ हमारे अच्छे काम को रोकने की कोशिश कर रही है. वे विकास कार्य में बाधा डाल रहे हैं. वे मुझे काम करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. इस बार जनता उन्हें कोई भी सीट नहीं जीतने देगी.
सांसद डेरेक ओ ब्रायन पूरे सत्र के लिए निलंबित, विपक्ष के हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू
Advertisement