अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने दावा किया है कि आप और कांग्रेस गुजरात में आगामी लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेगी. इसुदान गढ़वी के इस दावे पर अब गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. मनीष दोशी ने दिल्ली हाईकमान गठबंधन का फैसला करता है. जल्दबाजी में इस तरीके का फैसला नहीं लिया जाता है.
Advertisement
Advertisement
गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने आगे कहा कि चाहे कांग्रेस पार्टी के गठबंधन की बात हो या सीटों के टिकट का मामला, प्रदेश स्तर पर इसका फैसला करने का अधिकार किसी के पास नहीं है. जहां तक लोकसभा चुनाव गठबंधन में लड़ने की बात है तो किसी भी तरह के गठबंधन का फैसला दिल्ली आलाकमान करता है, राज्य स्तर से कुछ भी तय नहीं होता है.
गुजरात प्रदेश प्रमुख ने किया था दावा
इससे पहले कल आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि I.N.D.I.A. का गठबंधन गुजरात में भी लागू होगा. हम फिलहाल राज्य में सीटों की जांच कर रहे हैं. राज्य में हम कांग्रेस के साथ सीटें साझा कर चुनाव लड़ेंगे. चुनाव I.N.D.I.A गठबंधन के साथ लड़ा जाएगा और हमें पूरा यकीन है कि इस बार लोकसभा चुनाव में अगर सीटों के बंटवारे में सही फैसले लिए गए तो बीजेपी गुजरात में 26 की 26 सीटें नहीं जीत पाएगी. बीजेपी इस गठबंधन से डरी हुई है और उन्हें पता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन एनडीए को हरा देगा. प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी नेता भी I.N.D.I.A की आलोचना कर रहे हैं.
गौरतलब है कि गुजरात में पिछली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सिर्फ 5 सीटें और 13 फीसदी वोट मिले थे. जबकि असदुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम को 0.29 फीसदी वोट मिले थे उनकी पार्टी गुजरात में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी. इन दोनों पार्टियों ने गुजरात में कांग्रेस को भारी नुकसान पहुंचाया था जिसकी वजह से गुजरात कांग्रेस ने अपना अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए 17 सीटों पर जीत हासिल कर पाई थी. इस बड़ी हार का एक मुख्य कारण आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम जैसी पार्टियों का कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाना था.
लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर राहुल गांधी को वापस मिला सरकारी बंगला, कहा- मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है
Advertisement