हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बीच पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से भयंकर तबाही मच गई है. सोलन में भूस्खलन से 7 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग लापता हैं. वहीं, राजधानी शिमला में भी भूस्खलन से बड़ी दुर्घटना की जानकारी सामने आ रही है. समरहिल स्थित शिव मंदिर भूस्खल की चेपट में आ गया. मंदिर के मलबे में 24 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है. अब तक 9 शव मिल चुके हैं. जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Advertisement
Advertisement
मिल रही जानकारी के अनुसार पहाड़ी राज्य हिमाचल की राजधानी शिमला में आज सुबह 7 बजे समरहिल स्थित शिव मंदिर भूस्खलन की चपेट में आ गया. सावन का आखिरी सोमवार होने की वजह से भड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पूजा कर रहे थे. तभी अचानक भूस्खलन हुआ और मंदिर तबाह हो गया.
सीएम ने की खास अपील
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बारिश से प्रभावित शिमला के समरहिल क्षेत्र में भूस्खलन स्थल पर स्थिति का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 20-25 लोग यहां (समरहिल, शिमला) मलबे में फंसे हुए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में 21 लोगों की मृत्यु हुई है. मैं लोगों से घर के अंदर रहने, नदियों और भूस्खलन-संभावित क्षेत्रों के पास न जाने की अपील करूंगा. बहाली का काम बारिश रुकते ही शुरू हो जाएगा.
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है
शिमला में भूस्खलन और राज्य में भारी बारिश की वजह से तबाही का सिलसिला जारी है. शिमला के उपनगर समरहिल में आज सुबह बड़ा भूस्खलन हुआ. इस घटना में प्राचीन शिव मंदिर तलाह हो गया है. इस हादसे में करीब 24 लोगों के दबे होने की आशंका है. इसमें एक ही परिवार के सात लोग शामिल हैं. राहत और बचाव दल ने मलबे से अब तक 9 शव निकाले हैं. जिनमें से दो मासूम बच्चे हैं. शिमला के डीसी आदित्य नेगी और एसपी संजीव गांधी मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं.
Advertisement