अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस में नई जान फूंकने के लिए आलाकमान ने राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल की प्रदेश अध्यक्ष पद पर ताजपोशी कर दी है. इस बीच लोकसभा चुनाव को लेकर गुजरात प्रदेश कांग्रेस की अहम बैठक हुई. बैठक में निकट भविष्य में कांग्रेस के संगठन में बदलाव की संभावना भी व्यक्त की गई. इसके अलावा नये संगठन की तैयारी भी तेज कर दी गयी है. इस बैठक में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण पर भी चर्चा हुई है.
Advertisement
Advertisement
नेताओं की तय की जाएगी जिम्मेदारी
इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस बैठक में भविष्य में संगठन को मजबूत करने के लिए कुछ फैसले लिए गए हैं. कांग्रेस सूत्र बता रहे हैं कि जो कार्यकर्ता निष्क्रिय भूमिका निभा रहे हैं उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. इसके अलावा नए संगठन बनाया जाएगा, भविष्य में पार्टी के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी का भी आकलन किया जाएगा. उन्हें मिलने वाली जिम्मेदारी और जवाबदेही भी तय की जाएगी. इस बैठक के बाद प्रबल संभावना है कि निकट भविष्य में गुजरात कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव होगा.
कांग्रेस 20 अगस्त से गुजरात में पदयात्रा शुरू करेगी
हाल ही में चर्चा थी कि वायनाड से सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का दूसरा चरण गुजरात से शुरू किया जाएगा. पता चला है कि बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई. निकट भविष्य में कांग्रेस मतदाताओं को लुभाने के लिए जनसंपर्क शुरू करेगी. 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस पदयात्रा शुरू करेगी. इस पदयात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष समेत कई नेता शामिल होंगे और मतदाताओं से संपर्क करेंगे. इस पदयात्रा के तहत कांग्रेस गुजरात की तमाम 26 लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश कर रही है.
वोट नहीं देने पर दो लोगों की हत्या के मामले में RJD के पूर्व सांसद प्रभुनाथ दोषी करार
Advertisement